GORAKHPUR: लोकसभा चुनाव 2014 में गोरखपुर सीट पर भाजपा कैंडिडेट योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ऐतिहासिक इसलिए क्योंकि योगी इस जीत के साथ सिर्फ 42 साल की उम्र में लगातार 5 बार एक ही सीट से चुने जाने वाले भारत के पहले सांसद बन गए हैं. उनसे पहले मध्य प्रदेश बीजेपी के अशोक अर्गल 40 साल की उम्र में 5 बार लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं लेकिन एक ही सीट से 5 बार चुने जाने वाले योगी इकलौते युवा सांसद हैं. योगी आदित्यनाथ ने सपा की राजमती निषाद को रिकॉर्ड 312783 वोटों से हार का स्वाद चखाया. योगी की जीत ने गोरखपुर में मोदी लहर और गोरखनाथ मंदिर के प्रभाव की पुष्टिï भी कर दी है. 2014 के चुनाव को मिला लें तो अब तक 18 लोकसभा चुनावों में 11 बार मंदिर के प्रतिनिधि ने इस सीट पर जीत हासिल की है. मोदी जहां एक ओर देश में छाए हुए हैं वहीं गोरखपुर में योगी की धूम इस चुनाव में साफ दिखाई दे रही है. योगी ने पांचवी बार चुनाव जीत कर अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ के चार बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वहीं बांसगांव लोकसभा से बीजेपी कैंडिडेट कमलेश पासवान ने भी जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सदल प्रसाद को 1 लाख 53 हजार 560 वोटों से जीत हासिल कर ली है.

 

लोकसभा सीटआगे : नाम/पार्टी/वोटपीछे : नाम/पार्टी/वोट
गोरखपुरयोगी आदित्यनाथ/बीजेपी/539127राजमति निषाद/एसपी/226344
बांसगांवकमलेश पासवान/बीजेपी/417959सदल प्रसाद/बीएसपी/228443

आधे घंटे फंसा रहा ईवीएम में पेंच, थम गई काउंटिंग
गोरखपुर लोकसभा के कैंपियरगज की एक ईवीएम में टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई। इस दौरान काउंटिंग रोकनी पड़ी और इंजीनियर को बुलाया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ईवीएम सही हो सकी और दोबारा काउंटिंग स्टार्ट हो सकी।

काउंटिंग का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


पहले चरण में जहां योगी आदित्यनाथ 15 हजार वोटों से आगे

पहले चरण में जहां योगी आदित्यनाथ 15 हजार वोटों से आगे चल रहे थे, वहीं चौथे चरण में 45 हजार वोटों की बढ़त बना ली थी, छठवें राउंड का रिजल्ट आते ही यह अंतर और बढ़ गया। 8 राउंड की काउंटिंग के बाद योगी आदित्यनाथ 74381 वोट से आगे थे। गोरखपुर में 9 चरण के बाद योगी आदित्यनाथ 84000 वोटों से आगे चल रहे थे। 6वें राउंड में बांसगांव लोकसभा सीट से कमलेश पासवान 42 हजार वोटों से आगे चल रहे थे। वहीं 8वें राउंड में बांसगांव लोकसभा सीट से कमलेश पासवान 62 हजार वोटों से आगे चल रहे थे। 10वें राउंड के बाद कुल 368483 वोटों की गिनती हो चुकी है। जिसमें से बीजेपी को 187257, एसपी को 92107, बीएसपी को 56656, कांग्रेस को 20690 वोट मिले हैं। 10वें चरण की काउंटिंग के बाद योगी आदित्यनाथ 95000 वोट से आगे चल रहे हैं। 11वें राउंड के बाद कुल वोट की संख्या 407292 पहुंच गई है। जिसमें बीजेपी को 207946 वोट, सपा को 100487 वोट, बसपा को 62566 वोट और कांग्रेस को 22643 वोट मिले हैं।


इलेक्शन रिलेटेड फोटोग्राफ्स देखने के लिए यहां क्लिक करें


गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट
गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी से योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं। वे यहां से एमपी भी हैं। राम बहुल निषाद बीएसपी, सपा से राजमति निषाद और कांग्रेस से अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी उनके खिलाफ मैदान में हैं। वहीं बांसगांव सीट से बीजेपी के कमलेश पासवान, कांग्रेस के संजय कुमार और एसपी से गोरख प्रसाद मैदान में हैं।

for inextlive.com : Syed Saim Rauf and Deepak Verma

Posted By: Inextlive