पैडलेगंज सड़क निर्माण में काम कर रही संस्था की तरफ से आए दिन लापरवाही बरती जा रही है. सोमवार को पैडलेगंज में जेसीबी सड़क की खुदाई कर रहा था.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इस दौरान भूमिगत केबल कट गया। केबल कटने की वजह से बक्शीपुर सहित टाउनहाल इलाके में करीब दो से ढाई घंटे आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह से करीब 15 हजार कंज्यूमर्स परेशान रहे। पैडलेगंज से लेकर फिराक गोरखपुर चौक तक सड़क को फोरलेन किया जा रहा है। इसे लेकर एक कार्यदाई संस्था काम करा रही है। सोमवार को काम कराने के दौरान संस्था की जेसीबी से 33 हजार केबी का अंडरग्राउंड केबल दो बजे के आसपास कट गया। केबल कटने से अचानक तेज आवाज हुआ और काम कर रहे कर्मचारी डर गए। इस बीच टाउनहॉल, यूनिवर्सिटी चौराहा, जटाशंकर इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। करीब 15 हजार से अधिक कंज्यूमर्स को गर्मी में परेशान होना पड़ा। जबकि, इस इलाके में काफी संख्या में दुकानें भी हैं। जानकारी होने पर बिजली निगम के कर्मचारी केबल को सही करने में जुट गए। करीब दो की मशक्कत के बाद वह केबल सही कर सके। इसके बाद पांच बजे के आसपास सप्लाई शुरू कराई गई। पैडलेगंज में सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी खुदाई कर रहा था। इसकी वजह से केबल कट गया था। केबल कटने के कारण सप्लाई बाधित हुई थी। जानकारी मिलते ही वैकल्पिक व्यवस्था से सप्लाई बहाल करा दी गई है। ई। अतुल रघुवंशी, एक्सईएन बक्शीपुर

Posted By: Inextlive