GORAKHPUR : बिजली की आंख मिचौली ने सैटर्डे को सिटी के कई एरियाज में पब्लिक की नींद हराम कर दी. सुबह सुबह बिजली न होने के चलते पब्लिक को काफी परेशानी उठानी पड़ी. दिन भर बिजली ऑफिस के फोन घनघनाते रहे मगर कोई सॉल्यूशन नहीं मिल सका. बिजली विभाग के मुताबिक पैडलेगंज से मोहद्दीपुर के बीच 11000 वोल्ट की नई लाइन बिछने के कारण कुछ देर के लिए समस्या हुई थी.


यहां रही परेशानीसिटी के मोहद्दीपुर, इंदिरानगर, तारामंडल एरिया में सुबह से ही बिजली की आवाजाही शुरू हो गई थी। बिजली न आने के कारण कई घरों की टंकियों में पानी तक नहीं भर सका। उधर राप्तीनगर, करीम नगर इलाके में भी तकनीकी खराबी के कारण पूरे दिन बिजली गुल रही।हाई वोल्टेज की रही प्रॉब्लमइंदिरा नगर एरिया की पब्लिक को बिजली की समस्या से से दो चार होना पड़ा। लोगों ने सुबह जैसे ही बिजली के यूज के लिए स्विच ऑन किया, हाई वोल्टेज होने के कारण घरेलू उपकरण जल गए। करीब पांच मिनट तक रही हाई वोल्टेज की सप्लाई ने कई घरों में बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर दी।नौसढ़ में काम होने से कुछ परेशान आई थी, अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है।हेमंत कुमार सिंह, एसडीओ मोहद्दीपुर

Posted By: Inextlive