जिले में एक्टिव बदमाशों ने साल के आखिरी 24 घंटों में पुलिस को जमकर चुनौती दी. शुक्रवार की शाम सहजनवां थाना के सामने महिला के साथ छिनैती करके दो बदमाश फरार हो गए. महिला के साथ हुई घटना से पुलिस हरकत में आई. काफी देर तक कस्बे में संदिग्धों की तलाश होती रही. उधर गोला और गुलरिहा एरिया में बदमाशों ने लूटपाट की. घटनाओं की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गुलरिहा एरिया के भंमौर, रखहीं निवासी सूरज जायसवाल की केवटलिया के पास किराना की दुकान है। गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद करके वह बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में नेचुरल काल के लिए वह रुक गए। तभी एक सफेद कार पहुंची। उसमें सवार दो युवक उतरे। उन लोगों ने सूरज से जबरन पैसा मांगना शुरू कर दिया। सूरज ने पैसे देने से इंकार किया तो वह मारपीट करने लगे। किसी चीज से उसके सिर पर हमला करके जेब में रखी सात हजार रुपए नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इसकी सूचना पीडि़त ने गुलरिहा पुलिस को दी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि शुरूआत में पुलिस ने इसे आपसी विवाद माना था। आलू कारोबारी से एक लाख 91 हजार नकदी
गोला एरिया में गुरुवार की रात बदमाशों ने आलू कारोबारी से लूटपाट की। कारोबारी हबीबुल्लाह का गला दबाकर बदमाश एक लाख 91 हजार रुपए नकद और स्कूटी लेकर फरार हो गए। गोला के टीचर कालोनी निवासी आलू कारोबारी की थोक दुकान है। देर रात हिसाब करके वह घर लौट रहे थे। अतरौली कालोनी के मोड़ के पास पहुंचे। तभी चार बदमाशों ने


उनको रोक लिया। पीटकर स्कूटी लूटकर भाग गए। स्कूटी की डिक्की में नकदी और कागजात रखे थे। लूट की सूचना पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपित पकड़ लिए जाएंगे। - डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive