राम मंदिर को राष्ट्र मंदिर बनाने की सकारात्मक सोच के बीच उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट हर घर तिरंगा फहराने जा रही है. स्वंतत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के उद्देश्य से इस बार 'हर घर तिरंगाÓ कार्यक्रम चलेगा. आगामी 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत पूरे यूपी में 3.18 करोड़ झंडे लगाने के लिए चीफ सेक्रेट्री दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी कमिश्नर व डीएम के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. इस महाअभियान के लिए 5 से 10 जून के बीच विभिन्न स्तरों पर झंडा की सिलाई आदि का ट्रेनिंग कार्य पूूरा कराने के निर्देश हैं.


(अमरेंद्र पाण्डेय)। डीएम ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थानों आदि में झंडा फहराया जाएगा। लक्ष्यों के अनुसार पर्याप्त संख्या में झंडों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए स्वयं सहायता संस्थाओं की मदद ली जाएगी। इसे सफल बनाने के लिए बैनर, पंफ्लेट, स्टैंडी, होर्डिंग्स से स्थानीय भाषा व बोली में प्रचार कराया जाएगा। परिवहन निगम व निजी बसों, ट्रकों, अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों और सरकारी वाहनों में 'हर घर तिरंगाÓ कार्यक्रम के संदेश का स्टीकर लगाया जाएंगे। 21 जून तक चलेगा अमृत योग


बताया गया है कि डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी। लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को इसके लिए लक्ष्य दिया जाएगा। 21 जून तक चलाए जा रहे अमृत योग माह में जनसहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी। सामूहिक योग के साथ घर पर योग करने वालों के नाम व फोटोग्राफ आयुष विभाग के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। तय हुआ कार्यक्रम - आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए डीएम की अध्यक्षता में 5 जून को टीम का होगा गठन।

- 5 जून से 10 जून तक विभिन्न स्तरों पर हर घर तिरंगा के लिए झंडा की सिलाई आदि का ट्रेनिंग कार्य पूरा करने का लक्ष्य। - 10 जून से 15 जून तक सभी प्रेरकों का ट्रेनिंग कार्य पूरा करा लेना है, जिसमें सभी शिक्षण संस्थान, राशन दुकान, पंचायत प्रतिनिधी के साथ बैठक करनी है। - 15 जून से 15 जुलाई तक लक्ष्य के अनुरूप सभी झंडों का निर्माण कार्य करा लिया जाना है। - 15 जुलाई से 5 अगस्त तक सभी घरों, दुकानों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी परिसरों में झंडों की उपलब्धता अनिवार्य की जानी है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन आई है। डे वाइज इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रोग्राम चलाए जाएंगे। कमेटी बनाकर सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। विजय किरण आनंद, डीएम गोरखपुर जिलावार टारगेट जिला - घर - झंडा फहराने का लक्ष्य मुरादाबाद - 8.0 लाख - 6.1 लाख मेरठ - 5.8 लाख - 4.5 लाख आगरा - 7.1 लाख - 5.5 लाख बरेली - 7.6 लाख - 5.8 लाख कानपुर नगर - 8.6 लाख - 6.6 लाख प्रयागराज - 9.8 लाख - 7.5 लाख

गोरखपुर - 6.9 लाख - 5.3 लाख
वाराणसी - 5.6 लाख - 4.3 लाख लखनऊ - 8.6 लाख - 6.6 लाख झंडा तैयार करने के लिए निर्देश - झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए।- झंडे की लंबाई 3 फीट व चौड़ाई 2 फीट होनी चाहिए। - झंडा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा, मशीन से बना होना चाहिए। - झंडे तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरे रंग का होना चाहिए। - सफेद पट्टïी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिंट करना है।

Posted By: Inextlive