Gorakhpur : आने वाले दिनों में जंक्शन का डॉरमेट्री एयरकंडीशन्ड होगा. रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए पांच और नये एसी रिटायरिंग रूम बनाए जाने हैं. इसके लिए कामर्शियल डिपार्टमेंट ने रेलवे प्रशासन को प्रपोजल लेटर भेज दिया है. गोरखपुर जंक्शन पर करीब 70000 से ज्यादा यात्रियों का आना जाना होता है. लेकिन अभी तक जंक्शन के डॉरमेट्री एयरकंडीशन्ड नहीं है. जबकि कानपुर लखनऊ और दिल्ली के स्टेशनों के डॉरमेट्री एयरकंडीशन्ड है. डॉरमेट्री को एयर कंडीशन्ड बनाए जाने के लिए कामर्शियल टीम ने कमर कस ली है.


यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ रेलवे को भी मिलेगा फायदा कामर्शियल डिपार्टमेंट के एक इंप्लाई ने बताया कि रिटायरिंग रूम की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसके चलते वर्तमान के रिटायरिंग रूम 100 परसेंट बुक रहते हैं। जिसके चलते कई यात्रियों को रिटायरिंग रूम की सुविधा नहीं मिल पाती है। इसके लिए प्रयास जारी है।

Posted By: Inextlive