फन और फिटनेस के जबरदस्त कॉम्बीनेशन संग दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की खास एक्टिविटी ओमनी जेल प्रेजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकाथॉन सीजन-14 सपोर्टेड बाई एवन साइकिल एक बार फिर नए जोश और नए मकसद के साथ आपके बीच है. गोरक्षनगरी में 25 सितंबर को ऑर्गनाइज होने वाली इस एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुकी है. इस बार बाइकथॉन शहïरवासियों के लिए ईको फ्रेंडली एटमॉस्फियर बनाए रखने का भी संदेश देगी. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी अवेयर करेगा. तो आज ही बाइकाथॉन में प्रतिभाग करने के लिए आसान स्टेप्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).बाइकथॉन के सीजन-14 में पार्टिसिपेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दैनिक जागरण कार्यालय सहित अन्य काउंटरों पर जाकर 200 रुपए देकर ऑफलाइन फॉर्म खरीदें। इसके बाद इसे भरकर उसी काउंटर पर जमा करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें। वहीं आप ऑनलाइन भी इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैैं। द्बठ्ठद्ग3ह्लड्ढद्बद्मद्गड्डह्लद्धशठ्ठ.ष्शद्व पर जाकर रजिस्टर नाऊ पर क्लिक करें। यहां पर गोरखपुर सेक्शन में जाकर रजिस्टर नाऊ पर क्लिक करें। यहां पर अपने नाम सहित अन्य जरूरी डिटेल्स भरें और ऑनलाइन पेमेंट करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें। स्टेडियम से हïोगी शुरुआतबाइकथॉन का शुभारंभ 25 सितंबर को रीजनल स्पोट््र्स स्टेडियम से हïोगा। इसमें युवाओं का कारवां शहïरवासियों को फिटनेस और साइकिल चलाने का संदेश देते हïुए शहïर की सड़कों से गुजरेगा। इसके बाद रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में हïी कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए जाएंगे। जिसमें विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां हïोंगी। इसके साथ हïी लकी ड्रॉ हïोगा।


सेहत के लिए जरूरी है साइकिल

अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों की सेहत में सुधार करके करनी होगी। इस काम में सबसे ज्यादा मददगार साबित होगी साइकिल। सड़कों पर पेट्रोल, डीजल की गाडिय़ों के बजाए यातायात के इकोफ्रेंडली साधन साइकिल को इस्तेमाल कर एक ओर तो पॉल्युशन को कम करने और एन्वॉयरमेंट को सुधारने में हम मददगार साबित हो सकते हैं, वहीं दूसरी ओर सेहत के नजरिए से साइक्लिंग के कई फायदे हैं।कहां होगी एक्टिविटीबाइकथॉन एक्टिविटी शहर के सदर स्थित रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। रैली का लैग ऑफ सुबह 7.00 बजे स्टेडियम से होगा। इसके बाद रैली शुरु हïोकर तय रूट से होते हुए वापस रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम पहुंचेगी। करीब 10 किमी साईकलिंग के बाद स्टेडियम पर हïी समाप्त हो जाएगी। इसका रूट मैप भी आपके बीच जल्द ही जारी किया जाएगा। आप जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर इस एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive