गोरखपुर को डूबने से बचाने के लिए सीवर लाइन का काम शुरू हो चुका है. यह राहत भरी खबर है. पर 15 जून से संभावित मानसूनी बारिश के पहले शहर सरकार का यह कार्य पब्लिक को परेशानी में डाल सकता है. सूर्यकुंड इलाके के माधोपुर और अंधियारी बाग मानसरोवर मंदिर के पास सड़कें तोड़ी जा रही हैं. कुछ जगहों पर सड़कें तोड़कर उसमे पाइपलाइन भी बिछाई जा रही है. जबकि कई जगहों पर केवल गड्ढे कर छोड़ दिए गए हैं. जल निगम के जेई का कहना है कि इन इलाकों में 31 मार्च 2023 तक काम कम्प्लीट कर लिया जाएगा. जबकि सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनी की मानें तो काम दो साल तक खींच सकता है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। 15 जून से बरसात शुरू होती है। जिस तरह से काम शुरू हुआ है। उस हिसाब से 15 जून तक सीवर लाइन बिछा पाना संभव नहीं दिख रहा। वहीं, जिन कालोनियों में सड़कें तोड़ी जा रही हैं। वहां के लोग बड़े ध्यान से काम देख रहे हैं। उन्हें अब इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं बीच में काम रुक गया तो बरसात में कॉलोनी में नरक मच जाएगा। टूटी सड़क बहुत दिक्कत करेगी। लग जाएंगे डेढ़ से दो साल


सीवर लाइन बिछाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर नल गोस्वामी ने कहा, पांच वार्ड में काम शुरू हो गया है। यहां करीब डेढ़ से दो साल काम कम्प्लीट करने में लग जाएगा। हमारी तीन टीम काम कर रही है। एक टीम सड़क तोड़ रही है, तो दूसरी टीम पाइपलाइन बिछा रही है। तीसरी टीम जहां-जहां काम कम्प्लीट होगा, वहां पर सीसी करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हम लोग टारगेट किए हैं कि एक साल में ही काम कम्प्लीट कर दें, लेकिन यहां बरसात तेज होती है। ये सोचकर थोड़ा डर लग रहा है। बरसात में काम की स्पीड भी थोड़ी धीरे हो जाएगी।

हमारे वार्ड में काम शुरू हो गया है। मैं खुद जाकर काम को देख रहा हूं। जहां भी सड़कें तोड़ी जा रही हैं। वहां पर पाइपलाइन भी तुंरत बिछाई जा रही है। अभिषेक कुमार निषाद, पार्षद माधवपुरमानसरोवर के पास से ही काम शुरू हो गया है। काम तेज चल रहा है, लेकिन बरसात करीब है, ऐसे में काम रुका तो पब्लिक परेशान होगी। रमेश यादव, पार्षद, अंधियारीबागसूर्यकुंड इलाके में काम शुरू हुआ है। अभी और जगहों पर काम नहीं शुरू हुआ है। जहां काम चल रहा है, वहां 31 मार्च 2023 तक सारे काम पूरे कर लेने हैं। रतनसेन सिंह, जल निगम, जेई

Posted By: Inextlive