जरूरतमंद राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए सिटी में बनाए गए रैन बसेरों का दुरुपयोग शुरू हो गया है. दूरदराज से आने वाले लोग ठीक से रुक नहीं पा रहे लेकिन मुनाफे के लालच में साठगांठ कर इन्हें पार्टियों और शादी विवाह के लिए दिया जा रहा है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन में धर्मशाला बाजार स्थित रैन बसेरा में पार्टी करने की बात सामने आई है.


गोरखपुर (शिवाकर गिरि)। बुधवार-गुरुवार रात इस रैन बसेरा में मुंडन पार्टी का टेंट लगाकर जोरदार आयोजन किया गया था। स्थानीय युवा थिरकते नजर आए। इस दौरान ठहरने के लिए दूरदराज से पहुंचे युवा जगह न मिलने और शोरशराबे के बीच रैन बसेरे से लौट गए। विंटर सीजन आते ही नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए अलर्टनेस दिखा रहा है, लेकिन तस्वीर कुछ अलग ही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बुधवार शाम एक रीडर ने बताया कि धर्मशाला बाजार स्थित रैन बसेरा में पार्टी है और बाकायदा टेंट लगा है। बुधवार रात करीब 11 बजे आईनेक्स्ट टीम वहां पहुंची तो पाया कि रैन बसेरा परिसर में टेंट लगाकर पार्टी हो रही है और पार्टी में आए टीनेजर्स डीजे पर थिरक रहे हैं। पार्षद की जानकारी में चल रही थी पार्टी
रैन बसेरा संचालक किशन कुमार से जब इस पार्टी के संदर्भ में नगर निगम की अनुमति संबंधित पत्र मांगा गया तो उन्होंने बताया कि पार्षद शक्तिलाल गुप्ता ने अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि इसकी अनुमति लेने के लिए पार्षद से लेटर पैड पर लिखवाना पड़ता है। इसके अलावा उनके पास निगम की अनुमति संबंधित कोई पत्र नहीं मिला।


राहगीर फर्श पर, स्थानीय युवाओं का बेड का कब्जा रैन बसेरा के हॉल में एसआई कॉम्प्टीशन का एग्जाम देने विभिन्न शहरों से कैंडिडेट पहुंचे थे। यह सभी सुबह के एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। कैंडिडेट्स ने बताया कि पार्टी में शामिल लोगों ने अंदर बेड पर कब्जा कर रखा है। इस वजह से कई कैंडिडेंट को नीचे फर्श पर बैठकर रात गुजारनी पड़ी। बड़ी संख्या में कैंडिडेट बिहार से आए थे। इनमें से कई तो रेलवे स्टेशन में रात गुजारने के लिए लौट गए। गोरखपुर में रैन बसेरों की लिस्टक्रम शेल्टर या लोकेशन का नाम क्षमता महिला पुरुष कुल

01 कचहरी बस स्टेशन के पास 5 10 1502 बीआरडी मेडिकल कॉलेज 54 54 10803 महेवा ट्रांसपोर्ट नगर 4 6 1004 धर्मशाला बाजार 0 15 15 05 रेलवे स्टेशन के पास 10 10 20
06 मोहरीपुर पंचायत भवन 2 8 10 07 वार्ड 34 आवास विकास 20 30 50 कॉलोनी शाहपुर 08 हांसूपुर 0 10 1009 शिवपुर सहबाजगंज 0 5 5
10 वार्ड सं। 38 बशारतपुर 30 40 7011 झुलेलाल मंदिर के सामने 39 0 39 स्कूल के बगल में 12 झुलेलाल मंदिर के सामने 45 82 127 स्कूल के पीछे 13 बीआरडी मेडिकल कॉलेज 35 90 125 टोटल 224 360 604परोपकार के हिसाब से आसपास के लोगों से पता कर अनुमति दी जाती है। इसके लिए पांच से सात दिन पहले अनुमति लेनी होती है। इस दौरान डीजे साउंड कम से कम होना चाहिए, ताकि राहगीरों को दिक्कत न हो। जल्द इसके लिए एक निर्देश जारी किए जाएंगे। अविनाश कुमार सिंह, नगर आयुक्त गोरखपुररैन बसेरा में केवल मोहल्लेवासियों को पार्टी करने की अनुमति दी जाती है। इसके लिए पार्षद से लेटर पैड पर लिखवाना पढ़ता है। बुधवार को हुई पार्टी की कोई लिखित सूचना मेरे पास नहीं आई थी। किशन कुमार, संस्था प्रभारी

Posted By: Inextlive