GORAKHPUR : गौरव सिंह की धमाकेदार सेंचुरी की बदौलत शीला जूनियर ने एनएस क्रिकेट क्लब को 205 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए शीला जूनियर ने 306 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अभयनंदन इंटर कॉलेज की ओर से चल रही डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में थर्सडे को शीला जूनियर और एनएस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.


गौरव, बद्री आलम बने जीत के हीरो
अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर थर्सडे को खेले गए मैच में टॉस जीत कर शीला टाइगर्स ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। शीला जूनियर ने गौरव सिंह की शानदार सेंचुरी की बदौलत 40.1 ओवर में 306 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गौरव ने 19 बाउंड्री और एक सिक्सर की बदौलत 135 बाल पर 114 रन बनाए। मुशीर अहमद और अर्पित ने 55-55 रन बनाए। एनएस क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियेश और रितेश ने दो-दो विकेट लिया। 307 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी एनएस क्रिकेट क्लब की टीम स्टार्टिंग से ही प्रेशर में नजर आई। लंबे शॉट खेलने के प्रयास में सभी खिलाड़ी आउट होते चले गए और पूरी टीम 16.3 ओवर में महज 100 रन बना सकी। टीम की ओर से सुशील ने 29 रन और प्रियेश ने 19 रन बनाए। शीला जूनियर की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए बद्री आलम ने 8 ओवर में 33 रन देकर 6 खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। सेंचुरी की बदौलत गौरव सिंह को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया।

Posted By: Inextlive