GORAKHPUR : आदित्य की शानदार बैटिंग और जुनैद की खतरनाक बॉलिंग की बदौलत शीला टाइगर्स ने बनारस को 48 रन से हरा दिया. 133 रन के जवाब में बैटिंग करने उतरी शिवपुर क्रिकेट एकेडमी बनारस की टीम महज 84 रन पर आलआउट हो गई. अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर राजी देवी राणा ट्रस्ट की ओर से अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है.


जुनैद बना जीत का हीरो
अभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर टूर्नामेंट का संडे को शीला टाइगर्स और शिवपुर क्रिकेट एकेडमी बनारस के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर शीला टाइगर्स ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 132 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आदित्य मिश्रा ने 38 रन, अविनाश ने 22 रन और अर्पित ने 17 रन की पारी खेली। बनारस की ओर से आर्यन ने तीन विकेट लिया। जबकि अभिषेक और विपुल के हाथ दो-दो सफलता लगी। 133 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी बनारस की टीम प्रेशर में नजर आई। लगातार विकेट गिरने से पूरी टीम 18.5 ओवर में महज 84 रन बना सकी। टीम की ओर से सबसे अधिक आनंद ने 41 रन बनाए। शीला टाइगर्स की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए जुनैद ने चार खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। जबकि सुमित्र को तीन विकेट मिले। शीला टाइगर्स की इस जीत के हीरो बने जुनैद को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया।

Posted By: Inextlive