Gorakhpur : सिटी के स्कूली बच्चे अब ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ेंगे. यह पाठ कोई और नहीं बल्कि खुद आरटीओ डिपार्टमेंट पढ़ाएगा. इसके लिए आरटीओ निर्मल प्रसाद और स्कूलों के मैनेजमेंट के बीच हुई मीटिंग में डिसीजन भी ले लिया गया है.


26 अक्टूबर से शुरू होगा ट्रैफिक का पाठ फ्राइडे की दोपहर आरटीओ निर्मल प्रसाद और स्कूल मैनेजमेंट के बीच हुई मीटिंग में यह डिसीजन लिया गया कि स्कूलों में ट्रैफिक के नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। आरटीओ निर्मल प्रसाद ने बताया कि बच्चों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी के लिए सबसे पहले सिटी के रैम्पस स्कूल को सेलेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बच्चों को एजुकेट किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को हेलमेट, साइन बोर्ड, डीएल, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना, बाइक या फिर फोर व्हीलर्स पर नंबर प्लेट आदि से संबंधित सभी नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। क्या करें और क्या न करें, इन सभी नियमों से अवगत कराए जाएंगे। इसके लिए बच्चों को पैम्फलेट भी बांटे जाएंगे। साथ ही बच्चों के पैरेंट्स को भी अवेयर किया जाएगा।


सभी को होना होगा अवेयर

रैम्पस स्कूल के प्रबंधक आरएस सिंह ने बताया कि आरटीओ की तरफ से यह किया गया यह प्रयास काफी सराहनीय है। वहीं दूसरे प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक प्रेमचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरटीओ की तरफ से किए गए इस प्रयास में हम सभी शामिल हैं। ट्रैफिक के जो भी नियम हैं, उनसे बच्चों व उनके पैरेंट्स को अवेयर करने की स्कूल प्रशासन पूरी कोशिश करेगा।आरटीओ डिपार्टमेंट की पूरी कोशिश है कि सभी को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी हो। इसके लिए सबसे पहली शुरूआत स्कूलों से की जा रही है। 26 अक्टूबर से स्कूलों में बच्चों को ट्रैफिक की तीन घंटे की क्लास चलाई जाएगी।निर्मल प्रसाद, आरटीओ, गोरखपुर

Posted By: Inextlive