GORAKHPUR : सिटी के उद्गान बैंड ने गोकुल अतिथि भवन में अपने लाइव कंसर्ट 'अबके सावन ऐसे बरसेÓ से गोरखपुराइट्स का मन मोह लिया. वहीं इस प्रोग्राम से कलेक्ट किए गए रुपए से उत्तराखंड में आए दैवीय आपदा में पीडि़त लोगों की मदद जाएगी. आई नेक्स्ट इस प्रोग्राम का एसोसिएट पार्टनर रहा.


झूमने पर मजबूर हुए दर्शक उद्गान बैंड की टीम ने संडे की दोपहर 2 बजे जैसे ही प्रोग्राम स्टार्ट किया वैसे ही गोकुल अतिथि भवन का पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। सिंगर सायबो ने जहां भीगे-भीगे गीत से प्रोग्राम की शुरूआत की। वहीं सुयश ने रफ्ता-रफ्ता गाने पर अपनी परफार्मेंस दी। उद्गान बैंड के गाने का सिलसिला लगातार जारी रहा। वहीं मुकाबल-मुकाबला ओ हो लैला गीत पर प्रत्युष मिश्रा ने अपने डांसिंग परफार्मेंस पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में सुशील ने आशिकी-2 मूवी का गाना सुन रहा है ना गाकर लोगों को इमोशनल बना दिया। दूर-दूर से आए लोग
उद्गान बैंड की तरफ से हुए ऑर्गेनाइज लाइव कंसर्ट प्रोग्राम देखने न सिर्फ सिटी के लोग पहुंचे थे बल्कि देवरिया, महाराजगंज और बस्ती आदि जगहों से भी लोग आए थे। वहीं बैंड के मेंबर्स सुयश वत्स मुख्य गायक, गिटारिस्ट सुशील चैरेटन, गायक प्रतिमा शाही, लीड गिटारिस्ट प्रैट्रीक चैरेटन, ड्रमर आशीष परियार, बेस गिटारिस्ट हैरी सिंह और रैपर लेयनल रिचर्ड रहे। पीडि़तों की होगी मदद


उद्गान बैंड के मेंबर्स की माने तो उनका यह प्रोग्राम उत्तराखंड में आए दैवीय आपदा के शिकार लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए किया गया है। इस प्रोग्राम से कलेक्ट पैसे से लोगों की मदद की जाएगी। इस अॅकेजन पर रॉक ऑन, राफ्ता-राफ्ता, अबके सावन एवं रैप तथा मेंटल गानों का लोगों ने आंनद लिया। वहीं इस प्रोग्राम के आयोजक शुद्ध प्लस और गीता वस्त्र शामिल रहे।

Posted By: Inextlive