GORAKHPUR: यूपीपीसीएस -ख्0क्फ् का रिजल्ट थर्सडे को डिक्लेयर हो गया। रिजल्ट डिक्लेयर होते ही विभिन्न पदों पर चयनित कैंडिडेट्स के चेहरे खिल उठे। बता दें, डीडीयू स्थित यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कालेज में पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर सेवारत डॉ.रामदरश पांडेय और डॉ.मीरा पांडेय के पुत्र इंजीनियर तन्मय का चयन पहले ही प्रयास में नायब तहसीलदार पद पर हुआ है। तन्मय ख्9 मार्च को होने जा रही इस वर्ष की परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं। सिद्धार्थनगर जिले के पकड़ी क्षेत्र के रहने वाले अवधेश दुबे यूं तो विकलांग हैं, लेकिन अपने हौसले और मेहनत के बलबूते उन्हाौंने यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर वाणिज्य कर अधिकारी पद पर चयन पक्का कर लिया। इन दिनों प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर प्राथमिक विद्यालय में सेवारत अवधेश के पिता संतराम दुबे बेटे की इस सफलता पर बेहद गौरवांवित हैं। वहीं चरगांवा गोरखपुर के सेमरा नं.क् क्षेत्र के रहने वाले नरसिंह और सुमित्रा पांडेय के पुत्र हृदयानंद पाण्डेय के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर पद पर चयनित हुए। इस परीक्षा में चयन से पूर्व हृदयानंद ने बिहार पीसीएस में जिला प्रोबेशन अधिकारी पद पर भी सफलता पाई है। वहीं बेलीपार के करज्जही के रहने वाले प्रवीण कुमार शुक्ला का सेलेक्शन ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। वहीं प्रवीण कुमार सिंह का सेलेक्शन एआरटीओ के पद पर हुआ है। वह वर्तमान में वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर गाजियाबाद में तैनात है। सभी सफल कैंडिडेंट्स ने अपने पैरेंट्स और भगवान को इसका श्रेय दिया।

Posted By: Inextlive