- लॉकडाउन के दौरान पूजन सामग्री के भी रेट हुए महंगे

- सभी फलों के रेट में नाम मात्र ही हुआ बढ़ोत्तरी

KANPUR: वेडनेसडे से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस बार नवरात्र पर कोराना वायरस का साया पड़ चुका है। लोगों को इस बार देवी मंदिरों के दर्शन नहीं मिलेंगे। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के पट बंद किए जा चुके हैं। इस बार न तो तपेश्वरी देवी मंदिर में मेला लगेगा और न ही बारादेवी मंदिर में। साथ ही लॉकडाउन भी चल रहा है। ऐसे में बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध है। कुल मिलाकर इस बार आपको मां की पूजा घर में ही रह कर ही करनी पड़ेगी। कैसे पूजन करें और नवरात्र के दौरान आपको किस तरह की दिनचर्या का पालन करना है। इसके बारे में हम आपको पूरी तरह से बता रहे हैं। यह भी बताएंगे कि किस मुहूर्त में कलश स्थापना करें और देवी मां को प्रसन्न करने के लिए क्या भोग लगाएं। साथ ही बाजार में पूजन सामग्री के रेट पर लॉकडाउन का क्या असर रहा, यह सामग्री खूब महंगे दामों में बेची गई। महंगे रेट के बावजूद लोग किस तरह ट्यूजडे को पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोग टूट पड़े। यह सब जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने रियलिटी चेक किया । लटी चेक

शहर के लगभग सभी इलाकों में सुबह से ही जरूरत के सामनों की दुकाने खुलते ही लोगों की भीड़ लगने लगी। खासकर पूजन का सामान खरीदने पर ज्यादा जो दिखा। हालांकि मंिदरों व फुटपाथों परहोने से रेट ज्यादा रहे। लगने वाली कुछ दुकानें ही लगी

घर पर ही करें पूजानवरात्र की तैयारी को लेकर डीजे आई नेक्स्ट ने शहर के लगभग सभी प्रमुख देवी मंदिरों का जायजा लिया। अधिकतर मंदिरों में नवरात्र के दौरान पट बंद होने की नोटिस लगी दिखी। तपेश्वरी देवी, बारादेवी, जंगली देवी, कालीमठिया, दुर्गा मंदिर, वैष्णों देवी समेत सभी मंदिरों के पुजारियों ने कहाकि कि यह वैश्विक आपदा का है, इसलिए लोग भीड़ न लगाए इसलिए मंदिरों को दर्शन के लिए दो दिन पहले से ही बंद कर दिया गया है। अब गवर्नमेंट ने लॉकडाउन भी कर दिया है। इस बार आप लोगों को घर पर ही पूजन करना पड़ेगा।

फल के रेटों में आया चढ़ाव

नवरात्र व लॉक डाउन के दौरान फलों के रेट जरूर बढ़े लेकिन ज्यादा नहीं। फल दुकानदार सोनू ने बताया कि केला व अनार को छोड़ कर सभी फलों के रेट पिछले हफ्ते से बढ़ गए थे, ट्यूजडे को उसमें कोई ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई। वहीं सबसे ज्यादा कमी पूजा में लगने वाले पान की दिखी। जहां मिल रहे थे वहां उसकी कीमत चौगुना थी।

पूजन सामग्री के रेट

छोटी चुनरी 15 रुपए

मीडियम चुनरी 30 रुपए

बड़ी चुनरी 50 से 150 रुपए तक

चूड़ी 10 रुपए की 9 सिंदूर व बिंदी व आलता 5 रुपए प्रति पैकेट

नारियल 30 से 50 रुपए तक

लॉंग, इलायची व सुपारी का 5 रुपए का प्रति पैकेट

फल के रेट

फल पहले अब

सेब 100 रुपए 100 रुपए िकलो

अंगूर 80 रुपए 100 रुपए किलो

अनार 100 रुपए 120 रुपए किलो

आम 150 रुपए 120 रुपए किलो

संतरा 30 रुपए 50 रुपए किलो

केला 60 रुपए दर्जन 50 रुपए दर्जन

Posted By: Inextlive