आचार संहिता खत्म होने के बाद कानपुराइट्स को देश की पहली स्लीपर वंदेभारत का तोहफा मिलने जा रहा है. इसकी पूरी तैयारी रेलवे आफिसर्स ने शुरू कर दी है. इस ट्रेन का संचालन गोरखपुर से आगरा वाया लखनऊ व कानपुर किया जाएगा. ट्रेन का संचालन शुरू होने से कानपुराइट्स को दिल्ली के बाद आगरा के लिए भी एक वीआईपी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी.

कानपुर (ब्यूरो)। आचार संहिता खत्म होने के बाद कानपुराइट्स को देश की पहली स्लीपर वंदेभारत का तोहफा मिलने जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी रेलवे आफिसर्स ने शुरू कर दी है। इस ट्रेन का संचालन गोरखपुर से आगरा वाया लखनऊ व कानपुर किया जाएगा। ट्रेन का संचालन शुरू होने से कानपुराइट्स को दिल्ली के बाद आगरा के लिए भी एक वीआईपी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक ट्रेन के संचालन की पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव को लेकर लागू हुई आचार संहिता के खत्म होने के बाद योजना को आखिरी जामा पहनाया जाएगा।

गोरखपुर से 4 तो कानपुर से आगरा दो घंटे में
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक देश की पहली स्लीपर वंदेभारत सेमी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे करेगा। ट्रेन गोरखपुर से आगरा फोर्ट के बीच चलेगी। नार्मल ट्रेन की अपेक्षा स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस गोरखपुर से आगरा का सफर तय करने में लगभग तीन घंटे कम लेगी। वर्तमान में गोरखपुर से आगरा का सफर तय करने में नार्मल ट्रेन लगभग 9 घंटे का समय लेती है। गोरखपुर से कानपुर का सफर लगभग 6 व कानपुर से आगरा का सफर लगभग 3 घंटे में नार्मल ट्रेनें तय करती हैं।

ट्रेन की टाइमिंग भी तय
पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि गोरखपुर रीजन के जीएम की स्वीकृति से प्रस्ताव तैयार किया गया है। ट्रेन के संचालन से पूर्व बीते 10 और 12 मार्च को जयपुर में होने वाली इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में स्लीपर वंदेभारत ट्रेन के संचालन की टाइम टेबल पर चर्चा हुई थी। जिसमें सदस्यों ने मंजूरी दे दी है। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक ट्रेन गोरखपुर से चलने के बाद लखनऊ, कानपुर व टूंडला में भी स्टॉपेज होगा।

रूट की पहली वीआईपी ट्रेन
कानपुर से आगरा फोर्ट जाने के लिए वर्तमान में कानपुराइट्स के पास एक भी वीआईपी ट्रेनों का ऑप्शन नहीं है। दिल्ली रूट में संचालित होने वाली वीआईपी ट्रेन में भी आगरा जाने वाले वीआईपी पैसेंजर सफर नहीं कर सकते हैं। इसका मुख्य कारण टूंडला में इनका स्टॉपेज न होना है। जहां से आगरा के लिए रेलवे ट्रैक कट जाता है। गोरखपुर से आगरा फोर्ट चलने वाली कानपुर से आगरा जाने वाले पैसेंजर्स के लिए पहली वीआईपी ट्रेन होगी।

ट्रेन नंबर हुए तय
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक रेलवे ने गोरखपुर से आगरा, वाया कानपुर चलने वाली देश की पहली स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर भी निर्धारित कर दिया है। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक गोरखपुर से चलने वाली का ट्रेन नंबर 22583 और आगरा फोर्ट से चलने वाली टे्रन का नंबर 22584 होगा।

गोमती से आगरा जाने वालों की अधिक भीड़
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक वर्तमान में लखनऊ से दिल्ली चलने वाली गोमती एक्सप्रेस में आगरा जाने वालों की काफी भीड़ होती है। सुबह लखनऊ से दिल्ली चलने वाली गोमती एक्सप्रेस दोपहर में टूंडला पहुंच जाती है। जहां से पैसेंजर ट्रेन से उतर कर बाई रोड आगरा जाते है। क्योंकि दिल्ली से आगरा की दूरी अधिक हैं। वहीं टूंडला से आगरा की बाई रोड दूरी 27 किमी के आसपास है।

Posted By: Inextlive