सीएम योगी आदित्यनाथ ट्यूजडे को शहर में होंगे. वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पुलिस ने सीएम की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी. मुख्यमंत्री सुबह 10:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे.

कानपुर(ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ ट्यूजडे को शहर में होंगे। वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पुलिस ने सीएम की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री सुबह 10:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। उसके बाद वह सडक़ मार्ग से साउथ सिटी के सभी कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। सडक़ मार्ग की निगरानी के लिए तीन ड्रोन अलग से लगाए गए हैं। सभी कार्यक्रम स्थलों को मिलाकर लगभग 250 सेफ प्वाइंट्स तैयार किए गए हैं।

तैयारियों में लगे रहे अधिकारी
मंगलवार के कार्यक्रम के लिए सोमवार को पूरे दिन अधिकारी तैयारियों में लगे रहे। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मुख्यमंत्री व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और रूट की सुरक्षा व्यवस्था भी चेक की। उनके साथ ही डीएम विशाख जी अय्यर, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सडक़ से लेकर घरों की छतों तक पुलिस का पहरा रहेगा।

इतना फोर्स तैनात रहेगा
3 डीसीपी, 6 एडिशनल एडीसीपी, 17 एसीपी, 23 निरीक्षक, 92 एसआई, 5 महिला एसआई , 530 मुख्य व कॉन्स्टेबल महिला कांस्टेबल, इसके अतिरिक्त 4 कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ व संबधित थानों का पुलिस बल अतिरिक्त तैनात रहेगा।

रूट चमकाने के लिए उतारी फौज
शहर में टेस्ट मैच के साथ राष्ट्रपति और सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शहर को चमकाने के लिए नगर निगम ने 2 हजार कर्मचारी लगाए है। ट्यूजडे को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर में रहेंगे। ऐसे में उनके पूरे रूट को चमकाने नगर निगम का पूरा अमला जुटा हुआ है। सीएम के रूट में 7 अफसर, 60 कर अधीक्षक व निरीक्षक लगाए गए हैं। राष्ट्रपति के रूट में भी 7 अफसर लगे हैं। एक एक रूट को गड्ढा, धूल, गंदगी और पॉलीथीन मुक्त किया जा रहा है। मंडे को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने पूरे रूट का निरीक्षण किया। और साफ सफाई के साथ क्षेत्र में फागिंग कराने के लिए कहा। चकेरी से नौबस्ता के बीच 640 और निराला नगर से चकेरी एयरपोर्ट तक 730 सफाई कर्मचारी लगे हैं। रूट में बंद पड़ी सभी लाइटों को चालू कराया जा रहा है। साथ ही डिवाइडर पर भी रंग रोगन कराया जा रहा है।

Posted By: Inextlive