इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल अब रोजाना बस टिकट खरीदने का झंझट खत्म होने जा रहा है. जल्द ही मंथली पास के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे इसमें क्यूआर कोर्ड होगा अपने स्मार्ड कोड को स्कैन करवाकर आप सफर कर सकेंगे.

कानपुर(ब्यूरो)। इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल अब रोजाना बस टिकट खरीदने का झंझट खत्म होने जा रहा है। जल्द ही मंथली पास के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे, इसमें क्यूआर कोर्ड होगा, अपने स्मार्ड कोड को स्कैन करवाकर आप सफर कर सकेंगे। इस स्मार्ट कार्ड के बनने से स्टूडेंट्स और डेली ऑफिस जाने वाले लोगों को पूरा फायदा मिलेगा। सैटरडे को कमिश्नर डा। राजशेखर ने इस पर फैसला लिया है। अब जल्द ही यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।

शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम
फ्राईडे को कमिश्नर डा। राजशेखर ने कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट के निदेशक मंडल की 14वीं मीटिंग की। इसमें कानपुराइट्स को बेहतर सुविधाओं व एयर पॉल्यूशन को बेहतर करने के लिए चर्चा की गई। मीटिंग में डीएम विशाख जी अय्यर, म्यूनिसिपल कमिश्नर, केडीए व केसीटीएसएल के अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग में डिसीजन लिया गया कि पैसेंजर्स की शिकायतों का दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। वहीं, 36 पुरानी बसों को नीलाम करने के लिए भी निर्णय लिया गया है।

अटल घाट पर पेंटिंग
मीटिंग में बेहतर ट्रैफिक, एनवायरमेंट प्रोटेक्शन के अलावा अटल घाट पर सुबह 10 से 12 बजे के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया गया। इसके अंतर्गत विनर को 5 जनवरी को 11 हजार की धनराशि से नवाजा जाएगा।

Posted By: Inextlive