सड़क हादसों से होने वाली मौतों को कम करने के लिए देश भर में एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए केजीएमयू पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस आईजीआईएमएस समेत देश में 18 एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट सेंटर स्थापित करेगा। इसके लिए केजीएमयू की टीम पटना पहुंच चुकी है।


लखनऊ (ब्यूरो)। एटीएलएस कोर्स के राष्ट्रीय निदेशक एवं केजीएमयू के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ। विनोद जैन ने बताया कि केंद्र की योजना के अंतर्गत बिहार और झारखंड के लिए पटना के आईजीआईएमएस में एटीएलएस स्थापित किया जाएगा। इसके लिए केजीएमयू और लोहिया संस्थान की टीम तैयार की गई है। वहां के डॉक्टरों को तीन दिन का एडवांस ट्रामा कोर्स कराया जाएगा। एग्जाम भी होगा इस तीन दिन के कोर्स के बाद एग्जाम भी लिया जाएगा। जो इस एग्जाम में पास होगा, उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह बिहार राज्य का ऐसा पहला कोर्स होगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी एटीएलएस सेंटर खोलने का काम किया जाएगा।दूसरों को भी सिखाएंगे


डॉ। विनोद जैन के मुताबिक पास होने पर सर्टिफिकेट मिलेगा। उसके बाद ये लोग भी इंस्ट्रक्टर बन जाएंगे और दूसरों को भी सिखा सकेंगे। हालांकि, अगर किसी में पढ़ाने की क्षमता है तो उसे दूसरा कोर्स कराया जाएगा। वहीं सेंटर खुलने के बाद कंसल्टेंसी देने का भी काम किया जाएगा। ये हैं टीम में शामिल

टीम में केजीएमयू के सर्जरी विभाग के डॉ। विनोद जैन, ट्रामा सर्जरी के डॉ। समीर मिश्रा, एनस्थेटिक डॉ। हेमलता, ट्रामा सर्जरी के डॉ। यदुवेंद्र धीर और लोहिया संस्थान के सर्जन डॉ। विकास सिंह शामिल हैं। वहीं कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ। शालिनी गुप्ता हैं।

एडवांस ट्रामा की जानकारी- ट्रामा लाइफ सपोर्ट की सभी विधाओं की जानकारी - फस्र्ट ऑवर में कैसे किया जाए घायल का इलाज- एयरवेव कंट्रोल और एबडोमेन के अल्ट्रासाउंड की जानकारी

Posted By: Inextlive