Lucknow News: सुर्ती खेड़ा गांव में 10 बिसवा जमीन को लेकर सुरफान का झगड़ा मेहंदी हसन और आरिफ से हुआ था। झगड़े में सुरफान व उसके परिवार को काफी चोटें आई थीं। मामले में पीड़ित थाने पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन थाने में सुनवाई न होने पर मामला कोर्ट पहुंच गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। खाकी वर्दी पर एक बार फिर दाग लगा है। माल थाना क्षेत्र में तैनात दारोगा बलकरन सिंह को गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दारोगा को मलिहाबाद थाने ले जाया गया, जहां घंटों पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।जमीन को लेकर झगड़े का विवाद


सुर्ती खेड़ा गांव में 10 बिसवा जमीन को लेकर सुरफान का झगड़ा मेहंदी हसन और आरिफ से हुआ था। झगड़े में सुरफान व उसके परिवार को काफी चोटें आई थीं। मामले में पीड़ित थाने पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन थाने में सुनवाई न होने पर मामला कोर्ट पहुंच गया। जिसके बाद कोर्ट की तरफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश थाने पहुंचा। आरोप है कि पीड़ित को कोर्ट के आदेश पर मांगी गई आख्या लगाने के लिये बीट दारोगा बलकरन ने कई बार दौड़ाया और फिर रिश्वत की मांग शुरू कर दी।मलिहाबाद थाने में की पूछताछ

इससे परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन का दरवाजा खटखटाया। गुरुवार दोपहर जब रिश्वत के पांच हजार रुपये लेकर वह थाने पहुंचा, तो दारोगा के पैसे लेते ही एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद टीम दारोगा को मलिहाबाद थाने लेकर गई और देर शाम तक उससे पूछताछ की। एंटी करप्शन टीम प्रभारी नूरुल उदा खान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।इनकी शिकायतें सबसे ज्यादाबता दें कि एंटी करप्शन संगठन के हेल्पलाइन नंबर, ई-मेल और पत्र के माध्यम से आए दिन घूस मांगने की शिकायतें मिलती हैं। इनमें सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग और पुलिस विभाग से जुड़ी होती हैं। इन शिकायतों पर इंटरनल जांच चलती है और फिर ट्रैप लगाकर रिश्वतखोर कर्मियों को गिरफ्तार किया जाता है।ऐसे लगाया जाता है ट्रैप

शिकायत आने के बाद टीम पीड़ित को ट्रैप लगाकर आरोपी के पास भेजती है। जैसे ही पीड़ित भ्रष्ट कर्मचारी या अधिकारी को घूस की रकम देता है, तो केमिकल लगे नोटों को छूने से वह कर्मचारी के हाथों में लग जाता है। इसके बाद टीम कर्मचारी को धर दबोचती है। घूस लेने वाले के हाथ जब केमिकल में डाले जाते हैं तो पानी का रंग गुलाबी हो जाता है। इसके बाद एंटी करप्शन यूनिट थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 को धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कराती है। अगर आपसे भी किसी काम के लिए रिश्वत मांगी जा रही है, तो 9454402484 और 9454401887 पर कॉल करें। कोई भी पीड़ित इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकता है।

Posted By: Inextlive