Lucknow News: मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत शुक्रवार को नारी शिक्षा निकेतन पीजी कॉलेज कैसरबाग लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग प्रतिशत पहुंचाने के लिए अभी से ही युद्धस्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। एक तरफ जहां डोर टू डोर सर्वे शुरू कराया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेजों में भी मतदाता जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है।मतदान के अधिकार से जागरूक किया


भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत शुक्रवार को नारी शिक्षा निकेतन पीजी कॉलेज कैसरबाग लखनऊ में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सपना वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक किया। प्रोफेसर सुमन मिश्रा नोडल अधिकारी स्वीप ने अभियान का आयोजन किया और छात्रों से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता समिति की सदस्य प्रोफेसर वंदना उप्रेती, प्रोफेसर सुनीता सिंह, प्रोफेसर अजरा बानो, प्रोफेसर सुनीता सिंह मौजूद रहीं।मानव श्रंखला बनाई गई

छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर प्रदर्शित किए। अभियान में 100 छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। इसी क्रम में सफाई कर्मचारियों द्वारा एसजीपीजीआई, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगंज लखनऊ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही पत्रकारपुरम लेबर अड्डेे पर भी मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।बीएलओ देंगे क्विक रिस्पांसअगर आपके पास समय से वोटर पर्ची न आए या वोटर आईडी कार्ड न मिले और आप बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को इससे अवगत कराए और उनकी तरफ से कोई रिस्पांस न मिले तो तुरंत 1950 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा दें। जिसके बाद बीएलओ की ओर से खुद आपसे कांटेक्ट किया जाएगा और आपकी हर एक समस्या का समाधान किया जाएगा। सभी बीएलओ को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैैं कि अगर किसी वोटर की ओर से उनसे कोई भी जानकारी मांगी जाए तो तत्काल रिस्पांस दिया जाए। जिससे वोटर को परेशानियों का सामना न करना पडे।सभी टीमें एक्टिव मोड में

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सर्विलांस व अन्य टीमें एक्टिव मोड पर हैैं। टीमों की ओर से दोनों ही लोकसभा सीटों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही आबकारी टीमों की ओर से भी अवैध मदिरा के परिवहन को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, गांव क्षेत्रों में भी अवैध मदिरा की रोकथाम के लिए छापेमारी की जा रही है।कंट्रोल रूम होगा एक्टिवचुनाव से रिलेटेड कंट्रोल रूम जल्द ही एक्टिव होगा। इस कंट्रोल रूम से दोनों ही लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले पोलिंग केंद्रों पर सीधी नजर रखी जा सकेगी। इसके साथ ही अगर कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो उसके आधार पर भी तुरंत एक्शन लिया जा सकेगा। कंट्रोल रूम में 24 गुणा 7 के आधार पर कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। नामांकन की प्रक्रिया से पहले ही कंट्रोल रूम एक्टिव होगा।ईवीएम-वीवीपैट का रेंडमाइजेशन शुरूजिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 और विधानसभा उप निर्वाचन के ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का पहला रेंडमाइजेशन विधानसभा वार सभी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया की 29 अप्रैल 2024 से केकेसी कालेज में मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग कराई जाएगी। जिसके लिए 96 ईवीएम व वीवीपैट का मूवमेंट मोहनलागंज स्थित वेयरहाउस से केकेसी कालेज में किया जाएगा।इस तरह हुआ रेंडमाइजेशन-मलिहाबाद विधानसभा में 514 बैलट यूनिट, 514 कंट्रोल यूनिट और 546 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया
-बक्शी का तालाब में 618 बैलट यूनिट, 618 कंट्रोल यूनिट और 657 वीवीपैट यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया।-सरोजनीनगर में 739 बैलेट यूनिट, 739 कंट्रोल यूनिट और 785 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया।-लखनऊ पश्चिम में 525 बैलेट यूनिट, 525 कंट्रोल यूनिट और 558 वीवीपैट यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया।-लखनऊ पूर्व में 529 बैलेट यूनिट, 529 कंट्रोल यूनिट और 562 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया।-लखनऊ उत्तर में 501 बैलेट यूनिट, 501 कंट्रोल यूनिट और 533 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया।-लखनऊ मध्य में 430 बैलेट यूनिट, 430 कंट्रोल यूनिट और 457 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया।-लखनऊ कैंट में 419 बैलेट यूनिट, 419 कंट्रोल यूनिट और 445 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया।-मोहनलालगंज में 506 बैलेट यूनिट, 506 कंट्रोल यूनिट और 538 वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया।

Posted By: Inextlive