Lucknow News: ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से अभी पहले चरण में आउटर एरिया का सर्वे कराया जाएगा। जिसमें देखा जाएगा कि कहां पर बस अड्डे को डेवलप किया जा सकता है। इसके बाद अन्य बिंदुओं जैसे सुविधाओं कनेक्टिविटी पर भी मंथन किया जाएगा फिर बस अड्डे डेवलप करने का काम शुरू किया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक खास प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव के तहत कानपुर समेत दूसरे जिलों की ओर जाने वाली बसों के लिए शहर के आउटर एरिया में बस अड्डे डेवलप किए जाएंगे। वहीं, जो बस अड्डे शहर के अंदर हैैं, उन्हें सिटी बसों के लिए अलॉट कर दिया जाएगा।सभी हाईवे पर बस अड्डेराजधानी से छह हाईवे कनेक्ट होते हैैं। सभी पर एक-एक बस अड्डा डेवलप किया जाएगा जहां हाईटेक सुविधाएं भी दी जाएंगी। इन बस अड्डों में दूसरे जिलों से आने वाली बसें रुकेंगी और वहीं से सवारियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगी। इसका एक फायदा यह होगा कि दूसरे जिलों से आने वाली बसों का मूवमेंट शहर के अंदर नहीं होगा, जिससे रोड्स पर ट्रैफिक लोड कम होगा और जनता को जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।


सिटी बसों के लिए व्यवस्था

जो बस अड्डे शहर के अंदर हैैं उनमें चारबाग, आलमबाग, अवध और कैसरबाग बस अड्डा शामिल हैै। इनको भविष्य में सिटी बसों के ठहराव के लिए अलॉट कर दिया जाएगा। शहर के अंदर सिटी बसों का मूवमेंट यहीं से होगा। वहीं, आउटर एरिया में जो बस अड्डे डेवलप होंगे, वहां तक जाने के लिए सिटी बसें इन बस अड्डों से ही मिलेंगी। लोगों को नए बस अड्डों तक पहुंचने में आसानी होगी।इस तरह बनाई जा रही व्यवस्थापहले तो सभी कनेक्टेड हाईवे पर बस अड्डे डेवलप होंगे और आसपास के जिलों से उनकी कनेक्टिविटी का ध्यान रखा जाएगा। यहां पर प्रॉपर बोर्ड भी लगाए जाएंंगे, जिससे लोग यह जान सकेंगे कि यहां से किन-किन जिलों के लिए बसें मिलेंगी। इन्हीं बस अड्डों से सिटी बसें भी कनेक्ट रहेंगी, जो दूसरे जिलों से आने वाले यात्रियों को वहां से चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग या अवध बस अड्डा लेकर आएंगी। यहां आने के बाद यात्री सवारी वाहनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकेंगे।अभी होगा सर्वेट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से अभी पहले चरण में आउटर एरिया का सर्वे कराया जाएगा। जिसमें देखा जाएगा कि कहां पर बस अड्डे को डेवलप किया जा सकता है। इसके बाद अन्य बिंदुओं जैसे सुविधाओं, कनेक्टिविटी पर भी मंथन किया जाएगा फिर बस अड्डे डेवलप करने का काम शुरू किया जाएगा।पैसेंजर्स लोड एक नजर में05 हजार पैसेंजर्स जाते हैैं चारबाग से07 हजार पैसेंजर्स जाते हैैं आलमबाग से06 हजार पैसेंजर्स जाते हैैं कैसरबाग से03 हजार पैसेंजर्स जाते अवध बस अड्डे से

इन कनेक्टिंग हाईवे पर तैयारी
1-कानपुर2-सीतापुर3-अयोध्या4-रायबरेली5-आगरा6-सुल्तानपुरहाईवे पर बस अड्डे सेटअप करने को लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। वर्तमान में जो शहर के अंदर बस अड्डे हैैं, उन्हें सिटी बसों के लिए यूज में लाया जाएगा।दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि

Posted By: Inextlive