Lucknow News: बीटिंग द रिट्रीट प्रोग्राम में गर्वनर आनंदीबेन पटेल के वेलकम के साथ बिगुलर्स ने बिगुल बजाया। इसके बाद केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्ड के पाइप बैंड के हाइवर राइफल दे दी हमें आजादी और सारे जहां से अच्छा धुन ने सभी का मनमोह लिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया। इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है। वहीं, पहली बार परेड में शामिल हुई राजभवन की झांकी दूसरा और उप्र पर्यटन निदेशालय, सिटी मोंटेसरी स्कूल एवं उप्र संस्कृत संस्थानम की झांकी को तीसरा स्थान मिला। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड में पहले नंबर पर आयी गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट, दूसरे नंबर पर रही सिख लाइट इंफेंट्री और तीसरे नंबर पर आए कोर ऑफ इंजीनियर बंगाल सैपर्स को पुरस्कृत किया।स्कूली बच्चों ने गाया 'सारे जहां से अच्छा'


बीटिंग द रिट्रीट प्रोग्राम में गर्वनर आनंदीबेन पटेल के वेलकम के साथ बिगुलर्स ने बिगुल बजाया। इसके बाद केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान होमगार्ड के पाइप बैंड के हाइवर राइफल, दे दी हमें आजादी और सारे जहां से अच्छा धुन ने सभी का मनमोह लिया। पीएसी 32 बटालियन की टुकड़ी ने तेज चाल में वैली ऑफ द ग्रीन और सारे जहां से अच्छा धुन की प्रस्तुति दी। वहीं, पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए राजभवन स्कूल के बच्चों ने सारे जहां से अच्छा और हम होंगे कामयाब की धुन बिखेरी। होमगार्ड मुख्यालय की ब्रास बैंड टुकड़ी ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां और भारत के जवान धुन से दर्शकों का मन मोह लिया।इन्होंने हासिल की सफलता-बेस्ट मार्चिंग पैरा मिलिट्री- सीआरपीएफ की पुरुष टुकड़ी, आइटीबीपी और एसएसबी पुरुष टुकड़ी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी को बेस्ट मार्च पास्ट में यूपी एसटीएस कमांडो पुरुष व महिला टुकड़ी का पहला व यूपी होमगार्ड की पुरुष टुकड़ी को दूसरा और पीआरडी महिला टुकड़ी को तीसरा स्थान मिला।-एनसीसी और सैनिक स्कूल की बेस्ट परेड- एनसीसी बालिका का पहला, एनसीसी बालक दूसरा स्थान रहा।-बेस्ट स्कूल मार्चिंग बालक वर्ग- एलपीएस आम्रपाली का पहला, सीएमएस अलीगंज दूसरे और अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे तीसरे स्थान पर रहे।-बेस्ट स्कूल मार्चिंग बालिका वर्ग- सेंट जोसेफ राजाजीपुरम को पहला, एलपीएस सहारा स्टेट को दूसरा और सीएमएस गोमतीनगर विस्तार को तीसरा स्थान मिला।-बेस्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम- सीएमएस राजाजीपुरम को पहला, सेंट जोसेफ राजाजीपुरम को दूसरा और एलपीएस आनंद नगर को तीसरे स्थान मिला।ये भी सम्मानितबेस्ट ब्रास बैंड (स्कूल)1- सीएमएस कानपुर रोड2- एलपीसी राजाजीपुरम3- उच्च प्राथमिक विद्यालय राजभवनबेस्ट बैग पाइपबैंड (स्कूल)1- सीएमएस कानपुर रोड2- सीएमएस गोमतीनगर3- एलपीसी गोमतीनगरबेस्ट फ्लैग मार्च बालक और बालिका1- एलपीएस वृंदावन2- सीएमएस आरडीएसओ3- सीएमएस गोमतीनगरबेस्ट ब्रास बैंड (फोर्सेस)

1- यूपी एचजी होमगार्ड2- 35 पीएसी3- पीआरडीबेस्ट बैग पाइप बैंड (फोर्सेस)1- जीआर व 7 कुमाऊं रेजीमेंट2- सिख लाइट इंफेंट्री व 11 जीआरआरसी3- आइटीबीपी व 32 पीएसीबेस्ट ड्रिल1- सीएमएस अलीगंज2- बाल निकुंज इंटर कालेज पलटन छावनी3- एलपीसी ए ब्लाक राजाजीपुरमबेस्ट नृत्य1- एसआर ग्लोबल2- सीएमएस कानपुर रोड3- सिटी इंटरनेशनल स्कूल

Posted By: Inextlive