-आज कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल

कैंट स्टेशन से गुजरने वाली कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन गुरुवार से डेली संचालित होने लगी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के अनुसार ट्रेन नंबर- 03151/03152 कोलकत्ता-जम्मूतवी-कोलकत्ता स्पेशल के फेरों में विस्तार किया जा रहा है। यह ट्रेन एक सितंबर से कोलकाता से चलेगी। अगले दिन कैंट स्टेशन पर आगमन होगा। वहीं, तीन सितंबर को जम्मूतवी से प्रतिदिन चलाई जाएगी। खास यह है कि इस ट्रेन की कोच संरचना में बदलाव किया जा रहा है। फेरे रेग्यूलर करने के साथ ही इस ट्रेन को एलएचबी कोच के साथ चलाने की भी मंजूरी मिली है। लेकिन एलएचबी के दो रैक मिले हैं। तीन रैक पुराने ही हैं। ऐसे में रैक की उपलब्धता के मुताबिक किसी दिन एलएचबी कोच तो किसी दिन पुराने नीले रंग की कोच के साथ ही ट्रेन चलेगी। एलएचबी कोच में स्लीपर के 10 कोच जुड़ेंगे जबकि पुराने कोच वाली ट्रेन में 11 स्लीपर रहेंगे। जिस दिन एलएचबी कोच के साथ ट्रेन चलेगी। उस दिन स्लीपर के एस-11 कोच के यात्रियों की सीटें बदल जाएंगी। उन्हें स्लीपर के अलग-अलग कोच में शिफ्ट किया जाएगा। सिर्फ स्लीपर ही नहीं डीएल-वन और डीएल-2 कोच के यात्रियों को सेकेंड सीटिंग के कोच में जगह दी जाएगी।

वैसे यात्री जो पहले से टिकट बुक करा चुके हैं, केवल उनकी सीटों की ही अदला-बदली होगी। ताजा बुकिंग टिकटों पर ऐसी समस्या नहीं आएगी। यात्रियों को बदली गई सीट ढूंढ़ने में परेशानी न हो इसके लिए आरक्षण चार्ट बनने के बाद उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी सीट की जानकारी दी जाएगी।

Posted By: Inextlive