नगर आयुक्त ने एकल खिड़की का किया निरीक्षण निर्देशित किया गया कि जन्म-मृत्यु पंजीयन शुल्क का भी प्रपत्र आनलाइन तैयार किया जाए


वाराणसी (ब्यूरो)नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को एकल खिड़की 'सिंगल विंडो सिस्टम पर किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्देशित किया कि नवीन लाइसेंस धारक को आनलाइन फार्म उपलब्ध कराया जाए, जिससे कोई भी नागरिक घर बैठे अपने प्रतिष्ठान का अनुज्ञप्ति पंजीकरण कराते हुए शुल्क जमा कर सकें। अभी यह व्यवस्था है कि जिन प्रतिष्ठानों का पंजीकरण का डाटा नगर निगम के कम्प्यूटर में दर्ज है, उन्हीं द्वारा अपना शुल्क आनलाइन जमा हो सकता है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जन्म-मृत्यु पंजीयन शुल्क का भी प्रपत्र आनलाइन तैयार किया जाए। जिससे नागरिक घर बैठे अपना फार्म भरते हुये शुल्क जमा कर सके.

सिंगल विंडो संचालित

नगर निगम ने विगत कुछ माह पहले आम नागरिकों की सहुलियत के लिये नगर निगम मुख्यालय भवन में सिंगल विंडो संचालित किया गया है, जहां पर कोई भी नागरिक नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार के लाइसेन्स एवं अन्य शुल्कों को एक ही स्थान पर जमा कराने की कम्प्यूटराइज्ड सुविधा दी गई है, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। निरीक्षण के समय सहायक नगर आयुक्त मनोज कुमार तिवारी, कोआर्डिनेटर कम्प्यूटर सेल, संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर दिनेश दूबे उपस्थित थे.

Posted By: Inextlive