- बारिश के साथ ही पीएम के आने से पहले बढ़ गई प्रशासन की धुकधुकी

- अगर हो गई बारिश तो आसमान से नहीं बाई रोड बीएचयू पहुंचेगा पीएम का काफिला, खस्ता हाल सड़कों को लेकर प्रशासन परेशान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ:

मॉनसून की दस्तक संग बनारस के लोगों को भले ही गर्मी और उमस से राहत मिल गई हो लेकिन ये बारिश प्रशासन की धुकधुकी बढ़ाने का काम कर रही है। दरअसल 28 जून को पीएम मोदी को बनारस दौरा प्रस्तावित है। प्रोटोकाल के मुताबिक पीएम को बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल बीएचयू पहुंचना है लेकिन बरसात के कारण पीएम का ये प्रोटोकाल बदल सकता है। अगर कार्यक्रम के दिन बारिश होती है तो पीएम रोड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। जिसके कारण प्रशासन को ये चिंता सता रही है कि बरसात के दौरान उन खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कैसे होगी जिन सड़कों से पीएम गुजर सकते हैं।

अभी नहीं है कोई संकेत

हालांकि अभी पीएम के प्रोटोकॉल में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी भी दबी जुबान से ये बात कह रहे हैं कि अगर बरसात हुई तो प्रोटोकाल में बदलाव संभावित है। इसे लेकर एसपीजी भी उन संभावित रास्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार कर रही है जहां से बाईरोड होते हुए पीएम को एयरपोर्ट से बीएचयू और फिर डीरेका आना है। वहीं रिंग रोड के उद्धाटन के लिए पीएम को हाईवे पर भी जाना पड़ सकता है। जिसके लिए एसपीजी इन रास्तों की भी पड़ताल कर रही है। पीएम के कार्यक्रम में बदलाव को देखते हुए बुधवार देर रात बरसात के बाद भी कुछ रास्तों पर पैचवर्क का काम किया जा रहा था।

Posted By: Inextlive