दिल्‍ली के चिडि़याघर में मंगलवार को दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया. खबरों के मुताबिक चिडि़याघर के एक बाघ ने 20 साल के छात्र को मार डाला. बताया जा रहा है कि वह छात्र गलती से बाघ के बाड़े में घुस गया था.

गलती से गिरा छात्र
दिल्ली के चिडि़याघर में एक बाघ ने 20 साल के छात्र को मार डाला. बताया गया है कि घटना दोपहर डेढ़ बजे की है. हालांकि वहां मौजूद लोगों का कहना है कि छात्र गलती से सफेद बाघ के सामने आ गया था, जिसे बाघ ने अपना शिकार बना लिया. आई विटनेस के अनुसार, लड़का सफेद बाघ को देखने के लिये गलती से उसके सामने गिर गया. लड़का कुछ देर तक सहमा हुआ बाघ के सामने बैठा था. वहां मौजूद लोगों ने पत्थर मारकर बाघ को भगाने की कोशिश की, लेकिन बाघ ने लड़के की गर्दन पकड़ ली. जिससे छात्र की मौत हो गई. कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने शोर मचाया लेकिन 15 मिनट तक चिडि़याघर का कोई भी कर्मचारी मदद के लिये नहीं आया.

तो क्या खुदकुशी करने आया था
वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सबलोग चीता को देख रहे थे, और वो लड़का झांक रहा था तभी नीचे गिर गया. इसके 2 मिनट बाद बाघ आ गया उसने लड़के पर पंजा से झपट्टा मारा, जिसके बाद उसने उसकी गर्दन पकड़ ली. लोगों के सामने वो तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई. वहीं चिडि़याघर के पीआरओ आर खान का कहना है कि वो छात्र या तो सुसाइड करने आया था या फिर नशे में था तथी वह अंदर चला गया. अब ऐसे में हम लोग क्या कर सकते हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari