टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन कपिल देव ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वो किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा बना की क्षमता रखते हैं.


बहुत रिकॉर्ड बनाएंगे कोहलीटीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन कपिल देव ने कहा कि टीम इंडिया के युवा रन मशीन विराट कोहली किसी भी अन्य क्रिकेटर से ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे. कपिल ने कहा कि अगर कोहली चोटों से मुक्त रहते हैं तो दिल्ली के इस बेट्समैन के पास सचिन के करियर ग्राफ से भी बेहतर करने का मौका है. कपिल देव ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि कोहली किसी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा रिकॉर्ड बना सकते हैं. मैं तुलना नहीं करता. जैसे दूसरा डॉन ब्रैडमैन नहीं हो सकता, उसी तरह दूसरा सचिन तेंदुलकर नहीं हो सकता. कोहली की प्रतिभा
कपिल ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली में अपार प्रतिभा है. उनकी 24 वर्ष उम्र के खिलाड़ी को देखते हुए शानदार है और शायद वो तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. अगली जनरेशन को पिछली पीढ़ी से बेहतर होना ही चाहिए. 55 साल के कपिल प्रतिष्ठित लारेस विश्व खेल पुरस्कार के एम्बेसडर हैं, जो कल यहां दिये जाएंगे. कपिल ने कहा कि कोहली में कितनी प्रतिभा और कबिलियत है उसका उदाहरण वो पहले ही देख चुके हैं और अगर वो 32 या 34 साल तक की ऐज में इसी फिटनेस के साथ और बिना चोटों के खेलते हैं, तो वो उस जगह पहुंच सकते है, जहां न तो विवियन रिचडर्स और न ही सचिन तेंदुलकर के नाम कोई रिकॉर्ड हैं.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma