हाल ही में सोनाक्षी सिन्‍हा ने अपने आप को फिल्‍म तेवर की शूटिंग के दौरान एक बार फिर घायल कर लिया. इससे पहले कैटरीना कैफ और ऋतिक सलमान और शाहरुख जैसे स्‍टार्स के भी लगातार इंजर्ड होने की न्‍यूज आती रही है. आखिर ये सितारों के चोटिल होने का ट्रेंड जैसा क्‍यूं चल पड़ा है.

असल में इन दिनों फिटनेस और एक्शन की ट्रेनिंग एक नया शौक है जो फिल्मी सितारों के ऊपर जुनून की तरह छाया हुआ है. हर कोई परफेक्ट बॉडी और शानदार एक्शन अपनी फिल्मों में चाहता है. यही वजह है कि इन स्टार्स को हर बार कुछ नया और दूसरे से अलग करने की जिद्द हो जाती है. अक्षय कुमार जब मार्शल आर्ट सीख कर बॉलिवुड में आए तो उन्होंने अपनी फिल्मों के स्टंट खुद करने का डिसीजन लिया, इत्तेफाक से उनके स्टाइल की ये फिल्में कामयाब भी हो गयीं. बस फिर क्या था स्टार्स ने इसे ही सक्सेज का नया मंत्र समझ कर उसे अपनाने की ठान ली.
इसके बाद तो जैसे बाढ़ सी आ गयी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सुपर स्टार भी इस लालच से खुद को बचा नहीं पाए सिक्स पैक एब्स से लेकर एट पैक एब्स तक बना डाले. फिटनेस का कीड़ा सबसे पहले सलमान को लगा और वायरस की तरह पूरे बॉलिवुड में फैल गया. उसके बाद शुरू हुआ स्टंट खुद बिना बॉडी डबल के परफार्म करने का जनून. तो इसने आमिर की गजनी से शाहरुख की रॉ वन से होते हुए सलमान की एक था टाइगर तक सब को इस दौड़ में शामिल कर लिया. अब तो सलमान 40 मंजिल से लटक कर अपने स्टंट कर रहे हैं. एक्टर्स की नयी खेप जिसमें इन दिनों विद्युत जामवाल से लेकर नए नवेले टाइगर श्राफ भी शामिल हैं, इस कंपटीशन को एक नए लेवल पर ले जा रहे हैं.

अब तो आलम ये है कि एक्ट्रेसेज भी इससे बच नहीं पा रही हैं. कैटरीना कैफ ने टाइगर से ट्रेनिंग ली और धूम 3 से होती हुई अब बैंग बैंग तक चली आयी हैं. पीछे हैं सोनाक्षी जो तेवर में स्टंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहीं. यहां तक कि पोर्न फिल्मों से निकल बॉलिवुड में आयी सनी लियोन ने भी इस मंत्र को अपना सहारा मान लिया है टीना और लोलो में खुद स्टंट कर रही हैं. अब सुनने में आया है कि अपनी कम बैक फिल्म जज्बा में ऐश्वर्या रॉय भी स्पेशल ट्रेनिंग लेकर आ रही हैं ताकि वे अपने स्टंट खुद कर सकें. माधुरी दीक्षित पहले ही गुलाब गेंग में ये कारनाम कर चुकी हैं. सभी एक्ट्रेस अपने स्टंट करते हुए खूब घायल भी हो रही हैं.
अब जाहिर है कि जब सब एक्टर्स अपने स्टंट खुद ही करने पर उतर आए हैं तो इंजरी तो होगी ही. पहले जब बॉडी डबल ने काम करते थे तो हर्ट तो वो भी होते थे पर उनके चोटिल होने की खबर बाहर नहीं आती थी. लेकिन अब जब लीड स्टार ही ये सीन करने लगे हैं तो कवरेज भी होती है और फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक भी लगता है. वैसे शूटिंग के दौरान किसी स्टार के इंजर्ड होने का पहला केस अमिताभ बच्चन के नाम दर्ज है जब वो कुली की शूटिंग में हर्ट होकर हॉस्पिटल पहुंच गए थे और आज तक इसके कांसिक्यूएंस झेल रहे हैं.
    
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth