वेस्‍टइंडीज के 304 रनों के जवाब में बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी मात्र 209 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ मेहमानों ने पहली पारी के आधार पर 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.


गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज अपना दमखम नहीं दिखा सका. सचिन तेंदुलकर एक बार फिर शतकों का शतक बनाने से चूक गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सचिन केवल 7 रन बनाकर एडवर्ड्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.सचिन के बाद वीवीएस लक्ष्मण केवल 1 रन बनाकर चलते बने और इस तरह भारत का चौथा विकेट गिरा. भारत का पांचवां विकेट युवराज सिंह के रूप में गिरा. युवराज ने 22 रनों की पारी खेली. युवराज के आउट होने के बाद खेलने आए कप्तान धोनी और आर अश्चिन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके.

Posted By: Kushal Mishra