दिल्‍ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश में धार्मिक हिंसा बर्दाश्‍त ना करने का आदेश पास किया है. मोदी ने भारतीय संविधान का हवाला देते हुए कहा कि देश में धार्मिक हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की जाएगी.


धार्मिक हिंसा बर्दाश्त नहींप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञानभवन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भारतीय संविधान धर्म के आधार पर हिंसा करने की आजादी नहीं देता है. ऐसे में अगर किसी को धर्म के आधार पर हिंसा करते हुए पाया जाएगा तो ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मोदी ने तमाम धर्मों को मानने वाले लोगों से धार्मिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की. पीएम मोदी ने यह बयान दो ईसाई संतो के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में दिया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में चर्चों और एक ईसाई स्कूल पर हमला होने की घटना सामने आई थी. इसके बाद पीएम मोदी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी तलब किया था. विपक्ष ने किया हंगामा
पिछले कुछ दिनों से भारतीय चर्चों पर हो रहे हमलों ने विपक्ष को सरकार के ऊपर हमला बोलने का मौका दे दिया है. विपक्ष ने देश में बिगड़ते सोहार्द के लिए केंद्र में स्थित बीजेपी सरकार को पूरी तरह से दोषी ठहराया है. इसके साथ ही आज अमेरिका में स्थित मंदिर पर हुए हमले के लिए भी विपक्ष ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी ने कहा कि दिल्ली के चर्चों पर हुए हमलों का रिएक्शन अमेरिका में दिखाई दिया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra