अमेरिका की अदालत ने एक अविश्‍वसनीय मामले में 38 वर्षीय एक महिला को मौत की सजा दी. गौरतलब है कि इस महिला पर नौ साल के एक बच्‍चे को भूखा रखने और तड़पा-तड़पा के उसे मारने का आरोप तय हुआ है.

क्या है मामला

लीजा कोलमन नाम की महिला पर यह आरोप था कि उसने अपनी फिमेल पार्टनर के नौ साल के बेटे को भूख से तड़पाया. इतना ही नहीं भूखा रखकर उसे इतनी यातना दी कि उसने दम तोड़ दिया. गौर करने वाली बात यह है कि यह महिला 1976 के बाद से अमेरिका की ऐसी 15वीं महिला है जिसे मौत की सजा दी गई है.

जानलेवा सुई देकर दी गई मौत
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतिम अपील खारिज कर दिए जाने के बाद लीजा को बुधवार को जानलेवा सुई देकर मौत की सजा दी गई। टेक्सास क्रिमिनल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उसे सुई के जरिए पेंटोबारबिटल नाम की जानलेवा दवा दी. दवा देने के 12 मिनट बाद लीजा ने दम तोड़ दिया. लीजा इस साल टेक्सास में जानलेवा सुई के जरिए मौत की सजा पाने वाली हत्या की 9वीं दोषी और दूसरी महिला है. यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि अमेरिका, खासकर टेक्सास में महिला कैदियों को मौत की सजा दिया जाना एक दुर्लभ घटना है.

 

Posted By: Ruchi D Sharma