साइबर सिटी एक एटीएम में पैसे निकालने गई महिला को दिनदहाड़े घायल कर लूट लिया गया. लूटपाट करने वाले ने बड़े आराम से एटीएम का शटर गिराकर महिला से लूटपाट की और फरार हो गया. घटना की जानकारी तब मिली जब घायल महिला को साढ़े तीन घंटे बाद होश आया.

एटीएम में घुसकर तान दिया तमंचा
महिला का नाम ज्योति उदय है. वो कॉरपोरेशन बैंक में मैनेजर हैं. उनकी उम्र 38 वर्ष है. वे सुबह 7.10 बजे एटीएम में पैसे निकालने गईं. तभी उनके पीछे एक व्यक्ति अंदर घुस गया और शटर गिरा दिया. उन्होंने भागने की कोशिश की तो उसने रास्ता रोक लिया. उसने उनसे पैसे निकालने को कहा. मना करने पर उसने अपने झोले से तमंचा निकाल कर तान दिया.


नहीं मानीं तो तेज धारदार हथियार से हमला
मना करने पर बदमाश उन्हें एटीएम के कोने में ले गया. कुछ देर तक बातें करता रहा. फिर अचानक अपने झोले से एक तेज धारदार हथियार निकाल कर महिला के सिर पर वार कर दिया. महिला बदहवाश होकर गिर पड़ी. उनके गिरने के बाद उसने महिला के पर्स से एटीएम कार्ड और मोबाइल निकालकर अपने झोले में रख लिया. बाद में बड़े आराम से शटर खोलकर बाहर निकल गया. ये सब करने में उसे 3 मिनट का टाइम लगा.
होश आया तो दी जानकारी, हालत गंभीर
इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब महिला को होश आया. घटना के साढ़े तीन घंटे बाद होश आने पर उस महिला ने पुलिस को जानकारी दी. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. उनके शरीर के एक तरफ के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है. उन्हें रिकवर होने में तीन से चार महीने का वक्त लगेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वारदात एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है.

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh