बिहार के जहानाबाद डिस्ट्रिक्‍ट में कुछ अज्ञात लोगों ने RJD की महिला कार्यकर्ता को सरेआम पीटा. स्‍थानीय पुलिस ने घटना पर पहुंचकर महिला को हमलावरों से छुड़ाया और स्‍थानीय अस्‍पताल भेजा.


बिहार में कहां है कानून व्यवस्थाबिहार के जहानाबाद कांड ने राज्य में पुलिस व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है. एक मामले में कुछ अज्ञात लोगों ने रात के समय RJD कार्यकर्ता को सरेआम निर्वस्त्र करके पीटा. इस महिला पर दो युवकों को अपरहण करने का आरोप है. इन अपर्हत युवकों के शवों को पुलिस ने पटना के सिंगौड़ी से बरामद किया है. इस महिला की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है. क्या किया पुलिस ने
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार के अनुसार इस मामले की जांच हो रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. नगर थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को हमलावरों से बचाया. इसके बाद महिला को उचित इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहां से उसे पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पुलिस के अनुसार पीडि़त महिला पर दो युवकों के अपहरण का आरोप है जिनकी पुष्टि होना बाकि है. बिहार विधानसभा में हंगामा


इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा 'बिहार में जंगलराज दुबारा लौट आया है, महिलाओं का चीरहरण हो रहा है और प्रतिदिन व्यवसायियों की हत्या हो रही है." इस पर बिहार सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी. इस मामले पर बीजेपी, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने भी घटना की निंदा की है. बिहार महिला आयोग की प्रेसीडेंट अंजुम आरा ने पूरे मामले की जांच महिला आयोग द्वारा करने की बात कही.

Posted By: Prabha Punj Mishra