जी हां अगर जैकलीन फर्नांडीज पर बिलीव करें तो यही सच है कि सलमान खान वो शानदार इंसान हैं जो अगर एक बार आपकी हेल्प करने का कमिटमेंट कर लें तो फिर हर हाल में साथ देते हैं. अब जैकलीन को ये एक्सपीयरेंस कब हुआ जो वो सलमान की दीवानी हो गयीं ये तो वही जानें.

फिल्म 'किक' में सलमान खान की हिरोईन रह चुकीं जैकलीन फर्नांडीज आजकल जहां जाती हैं  सलमान की तारीफों के पुल बांधने लगती है. उनकी बातें सुन कर लगता है की वो पूरी तरह बॉलिवुड के दबंग खान की दीवानी हो गयीं हैं और उनसे इंप्रेस हो कर उनकी तारीफें किए जा रही हैं. जैकलीन ने एक न्यूज पेपर से बात करते हुए कहा,  कि सलमान के साथ मिली मूवी 'किक' ने उनके करियर को एक नयी किक दी है. उनका बॉलीवुड में सबसे अच्छा एक्सपीयरेंस सलमान के साथ काम करने का रहा है, जो एक शानदार हृयूमन बीइंग हैं.
जैकलीन ने ये भी कहा कि बहुत सारे लोग सलमान को मिस अंडरस्टैंड करते रहे हैं. उन्हें लगता है कि लोग समझते हैं कि सलमान के साथ ऐटिट्यूड की प्राब्लम है वो सही बिहेव नहीं करते लेकिन जैकलीन कहती हैं कि सच्चाई तो ये है कि वो सेट पर कभी रूल करते या ऑर्डर देते नजर नहीं आते. वो अपनी बात मानने के लिए मजबूर करते या अपनी एडवाइस दूसरों पर नहीं थोपते. जैकलीन आगे कहती हैं कि सबसे बड़ी बात ये है कि जब आप उनका साथ चाहते हैं, तो वो हमेशा आपके सर्पोट में खड़े नजर आते हैं.

जैकलीन फिलहाल रणबीर कपूर के ऑपोजिट फिल्म 'रॉय' की शूटिंग में बिजी हैं, इस फिल्म में अजुर्न रामपाल भी काम कर रहे हैं. जैकलीन एक हॉलीवुड फिल्म 'डेफिनेशन ऑफ फियर' में भी नज़र आएंगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth