अगले तीन साल में विश्‍व बैंक ने वैश्विक स्‍तर पर 500 नौकरियों में कटौती का खाका लगभग पूरी तरह से तैयार कर लिया है्. हालांकि इस खाके के दो पहलु नजर आ रहे हैं. इसके पहले पहलु में तो वैश्विक स्‍तर पर इतनी बड़ी संख्‍या में नौकरियों में कटौती को गिनाया गया है. वहीं दूसरे पहलु में भारत के लिए खबर कुछ अच्‍छी ही है. दरअसल अपनी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्‍व बैंक भारत में 300 नए पदों का सृजन करने की भी पूरी तैयारी में है.

कुछ ऐसी है विश्व बैंक की रणनीति
महीनों तक अपनी कारोबारी रणनीति की समीक्षा करने के बाद विश्व बैंक ने 500 नौकरियों की कटौती करने और 70 खाली पड़े स्थानों को रद्द करने का भी सख्त फैसला लिया है. इसके अंतर्गत विश्व बैंक भारत के लिए कुछ नए रिक्त पदों को तैयार करने में लगा हुआ है, जिससे भारत में 300 नए पदों के लिए बेरोजगारों को नई आस भी मिल जाएगी.   
आंतरिक ज्ञापन में मिली जानकारी
जानकारी देते हुए विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम ने एक आंतरिक ज्ञापन में बताया कि संस्थागत, गवर्नेंस और प्रशासनिक इकाइयों में काम कर रहे कर्मचारियों के संदर्भ में कुछ अहम फैसले किए गए हैं. ये अहम फैसले उनकी नौकरी से जुड़े हुए होंगे. हालांकि, जहां वैश्विक स्तर पर विश्व बैंक 500 नौकरियों की कटौती करने जा रहा है, वहीं वह 250 से 300 नए पदों का सृजन भी करने की तैयारी कर रहा है.
भारत के लिए खोले नए दरवाजे
विश्व बैंक की ओर से भारत के लिए जारी होने वाले ये पद मुख्यत: चेन्नई के लिए होंगे. विश्व बैंक के इस कदम से वैश्विक स्तर पर तो 500 नौकरियों में कटौती की जाएगी. वहीं भारत में चेन्नई और आसपास क्षेत्र में ही 300 से ज्यादा रोजगार के नए पद देकर विश्व बैंक ने भारत में उन्नति के लिए नए दरवाजे खोल दिए है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma