अगर आपसे दुनिया के सबसे बड़े जानवर सबसे बड़ी मछली या फिर सबसे बड़ी चिडि़या के बारे में पूछा जाये तो आप तुरंत जवाब दे देंगे. लेकिन अगर हम आपसे दुनिया के सबसे बड़े कीड़े के बारे में पूछे तो आप शायद सोच में पड़ जायेंगे. हालांकि आप अपने दिमाग पर ज्‍यादा जोर मत डालिये हम आपको उस कीड़े के बारे में बताते हैं.


कॉकरोच से मिलता-जुलता चीन के शोधकर्ताओं ने पानी में रहने वाले दुनिया के सबसे बड़े कीड़े की खोज की है. सिचुआन प्रांत में पाए जाने वाले इस कीट का जबड़ा नुकीला है और यह अपने पंखों से मनुष्य का पूरा चेहरा ढंक सकता है. दिखने में बहुत ही भयानक टस्कड डोबसोन फ्लाई काले रंग की है और प्रांत के पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है. चीन के पश्चिम में स्थित इंसेक्ट म्यूजियम के डायरेक्टर झाओ ली ने बताया, डोबसोन फ्लाई कॉकरोच जैसी दिखाई देती है और इसके पंखों का फैलाव 21 सेंटीमीटर होता है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अमेरिका में पाई जाने वाली विशाल हेलीकॉप्टर डेमसेल फ्लाई के नाम था. इसके पंखों का फैलाव 19 सेंटीमीटर है. पानी में रहता है कीड़ा
खास बात यह है कि ये दोनों ही कीट पानी पर अपने अंडे देते हैं. डोबसोन फ्लाई छह महीने पानी के अंदर रहती है. बड़ी होने के बाद यह जुलाई के मध्य में पानी से बाहर आती है और जीवनसाथी की तलाश करती है. पानी से बाहर इसका जीवन काल महज दो सप्ताह होता है. अपने भयानक रंग रूप के बावजूद समझा जाता है कि डोबसोन फ्लाई मनुष्य को नुकसान नहीं पहुंचाती. माउंट क्विंगशेंग के नजदीक रहने वाले लोगों ने झाओ और उनकी टीम को इस कीट के बारे में गत 16 जुलाई को बताया था. क्षेत्र का दौरा करने के बाद टीम ने इस सप्ताह अपनी खोज की घोषणा की. झाओ ने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण डोबसोन फ्लाई का अस्तित्व खतरे में है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari