अगर आपको 700 साल आगे ले जाया जाये तो आप कभी भी मना नहीं करेंगे. शायद आप वहां की चकाचौंध देखकर थोड़ा घबरा सकते हैं लेकिन फिर भी आप खुशी-खुशी राजी हो जायेंगे. इसके अलावा अगर कुछ लोग इसे फालतू की बात समझ रहे हैं तो आइये हम बतातें हैं आखिर क्‍या है 700 साल का रहस्‍य...

'डेस्टीनी' करेगा आपकी मदद
अमेरिका स्थित वीडियो गेम डेवलपर बंगी ने एक बेहद ही नये अवतार का वीडियो गेम लॉन्च किया है. इस साई-फाई वीडियो गेम की ऐसी कई खूबियां हैं, जो आपने अन्य किसी वीडियोगेम में नहीं देखीं होंगी. यह वीडियोगेम यूजर को भविष्य में 700 साल तक आगे ले जा सकता है. इतना ही नहीं इसके जरिये लोग अंतरिक्ष की यात्रा भी कर सकेंगे. इसके अलावा गेम में शामिल इंसानों को एलिंयस से बचाने की जिम्मेदारी भी आपकी ही होगी. बताया जा रहा है कि यह वीडियोगेम अब तक का सबसे मंहगा और इस साल का सबसे बड़ा वीडियोगेम है. इसे 'डेस्टनी' नाम दिया गया है.

1 करोड़ कस्टमर्स की लाइन

जैसा कि बताया गया है कि यह वीडियोगेम सबसे बड़ा वीडियोगेम है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वीडियोगेम को खरीदने के लिये पहले से ही 1 करोड़ कस्टमर्स की लाइन लग चुकी है. आपको बता दें कि दुनिया के इस सबसे मंहगे वीडियोगेम के प्रोजेक्टर पर 50 करोड़ डॉलर खर्च हुये हैं. जो कि नई स्टार वार्स फिल्म के बजट का दोगुना है. इस गेम की एक और खास बात है कि इसे सिर्फ ऑनलाइन ही खेला जा सकेगा. इस कारण इसमें हिस्सा लेने वाले लोग एक दूसरे गेम के बारे में विचार साझा कर सकते हैं. गेम में लोग सौर मंडल को एलियंस के आक्रमण से बचा सकेंगे. इसके अलावा यह गेम ग्रुप में या फिर अकेले भी खेला जा सकता है.

Hindi News from Technology News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari