अदनान के दिल में छेद है पर इलाज के लिये पैसे न होने की वजह से उसका ट्रीटमेंट नहीं हो पा रहा है. पूरी फैमिली 350 डालर महीने में गुजारा कर रही है. रहने के लिये उनके पास पास केवल एक सिंगल रूम अपार्टमेंट ही है.


31 अक्टूबर को दुनिया की पापुलेशन 7 अरब के आकड़े को पार कर चुकी है. दुनियाभर में 7 अरबवें बच्चे के बारे  तमाम बातें हो रही हैं पर क्या आप जानते हैं कि 1999 में यूनाइटेड नेशन्श ने जिस Adnan Mevic को 6 अरबवां बच्चा बताया था उसका क्या हुआ. अमेरिकी समाचार चैनल एबीसी न्यूज को दिये गये एक इंटरव्यू में Adnan Mevic ने बताया कि वह एक बेहद कठिन जिन्दगी जी रहा है. सबने भुला दिया


अदनान के घर वालों की मानें तो कुछ दिनों बाद सभी उन्हे भूल गये. अदनान के पिता को कैंसर हो गया और वे अब काम नहीं कर पाते हैं. मां तीन साल पहले तक एक टेक्सटाइल वर्कर थीं पर अब उनकी भी नौकरी छूट गई है. अदनान के दिल में छेद है पर इलाज के लिये पैसे न होने की वजह से उसका ट्रीटमेंट नहीं हो पा रहा है. पूरी फैमिली 350 डालर महीने में गुजारा कर रही है. रहने के लिये उनके पास पास केवल एक सिंगल रूम अपार्टमेंट ही है.

अदनान की मां फातिमा बताती हैं, “यूएन की टीम ने हमारी कभी सुध भी नहीं ली. हमें उनकी तरफ से कभी कुछ नहीं मिला यहां तक कि उन्होने कभी एक बर्थ डे कार्ड तक नहीं भेजा”. Read more: मैं हूं दुनिया का 5,125,255,233 वां इंसान और आप? http://www.inextlive.com/news/International/Where-do-you-fit-into-7-billion-Enter-your-date-of-birth-to-find-out

Posted By: Divyanshu Bhard