ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के फाइनल में निराशाजनक बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर आए भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को सचिन तेंदुलकर का साथ मिला है.


सचिन ने युवराज सिंह का बचाव करते हुए उम्मीद जताई है कि वो जल्द ही आलोचकों को गलत साबित करेंगे और शानदार बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.सचिन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, "बीती शाम, युवी के लिए एक कठिन दिन था और उनकी आलोचना की जा सकती है. लेकिन सूली पर नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही उन्हें (टीम से) बाहर करना चाहिए."सचिन ने युवराज के पिछले प्रदर्शनों की याद दिलाते हुए लिखा है, "हम सभी को युवी के उस साहसपूर्ण प्रदर्शन पर गर्व है जब हमने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.2011 में वनडे विश्व कप में उनके असाधारण योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे."फाइनल में प्रदर्शनसचिन ने कहा है कि युवराज मैदान के भीतर और बाहर कई चुनौतियों से उबरे हैं और "वो अपने आलोचकों को गलत साबित करते हुए एक बार फिर अधिक मजबूत होकर उभरेंगे."


रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में युवराज से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी ने सबको निराश कर दिया.युवराज 21 गेंदों में मात्र 11 रन ही बना पाए थे.भारत के 130 रनों के जवाब में श्रीलंका ने चार विकेट खोकर मात्र 17.5 ओवर में जीत दर्ज़ कर ली.

भारत और श्रीलंका के बीच बांग्लादेश में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में युवराज को सुरेश रैना से पहले चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था.धोनी का साथइससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी युवराज का बचाव कर चुके हैं. धोनी ने कहा कि युवराज ने अपनी तरफ से मैच जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन उनका दिन ही खराब था.टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी से जब प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि क्या धीमी बल्लेबाजी कर रहे युवराज को उन्होंने मैच के बीच में कोई सलाह दी थी, तो उन्होंने कहा, "नहीं, वे पूरी कोशिश कर रहे थे. उन स्थितियों में कोई उससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था."उन्होंने कहा, "किसी भी मैच में जीत या हार पूरी टीम पर टिकी होती है. इसलिए किसी व्यक्ति-विशेष पर सवाल ना उठाए जाएं."

Posted By: Subhesh Sharma