- हाईटेक स्वीडिश वाहन के जरिए किया गया रनवे का परीक्षण

PITHORAGARH

नैनी सैनी हवाई पट्टी परीक्षण में पास हो गई है। अब इस हवाई पट्टी पर जल्द विमान सेवा शुरू होने के आसार हैं। रविवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जीपीएस प्रणाली से इस हवाई पट्टी का परीक्षण किया। हवाई पट्टी का रन-वे भारी विमानों को उतारने के लिए पूरी तरह सुरक्षित और उपयुक्त पाई गई है।

जीपीएस से लैस वाहन ने किया परीक्षण

जीएपीएस प्रणाली से लैस स्वीडिश वाहन से रविवार को रन -वे पर हाई स्पीड विमानों के उतरने की क्षमता का परीक्षण किया गया। अथॉरिटी के अधिकारियों और टेक्नीकल एक्सप‌र्ट्स की मौजूदगी में यह महत्वपूर्ण कार्य पूरा किया गया। क्म्00 मीटर लम्बे इस रन-वे पर क्00 से लेकर क्भ्0 किमी प्रति घंटा कर रफ्तार से उतरने वाले विमानों के उतरने की जांच की गई।

हाइड्रोलिक प्रेशर एवरेज ठीक

एक्सप‌र्ट्स ने हवाई पट्टी का हाइड्रोलिक प्रेशर एवरेज ठीक बताया है। परीक्षण करने आये दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि रन वे के हाइड्रोलिक प्रेशर को नापने के लिए जीपीएस उपग्रह से लैस स्वीडिश वाहन को ट्रॉले में लाया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि देश में अभी तक सभी जगहों पर इस वाहन के चलने योग्य सड़क नहीं होने से इसे ट्राले में लाया जाता है।