कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। डिजिटल इंडिया अभियान के आज छह वर्ष पूरे हो गए हैं। इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ई-नाम योजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत ई-नाम पोर्टल इसलिए बनाया गया है ताकि किसान देश की सभी मंडियों में अपनी फसल का सौदा कर सके। इस पोर्टल पर किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा का डिजिटल होना आज समय की मांग है। अब हमारी कोशिश है कि गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले। सस्ते मोबाइल और दूसरे माध्यम उपलब्ध हो ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी अच्छी पढ़ाई कर पाएं।


पीएम बोले डिजिटल इंडिया ने हमारे काम को कितना सरल बनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना में भी इसने एक खास भूमिका अदा की है। आरोग्य सेतु ऐप से कोरोना संक्रमण को रोकने में बहुत मदद मिली है। टीकाकरण के दौरान दुनिया के कई देश कोविन ऐप में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनके देश में भी इस योजना का लाभ मिले। पीएम माेदी ने कहा कि कोविड काल में हमने अनुभव किया कि डिजिटल इंडिया ने हमारे काम को कितना सरल बना दिया। कल्पना कीजिए कि अगर डिजिटल कनेक्टिविटी नहीं होती तो कोरोना में क्या स्थिति होती। डिजिटल इंडिया मतलब सबको अवसर, सबको सुविधा, सबकी भागीदारी।
आज डिजिटल एग्रीकल्चर के जरिए किसान अपनी फसल बेच रहे
वहीं केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 6 साल डिजिटल इंडिया के पूरे हो गए। इस टाइम पीरियड में गरीबों के बैंक खाते खोले गए। कल्याणकारी योजनाओं के पैसे सीधे गरीबों के बैंक खाते में डाले हैं। आज डिजिटल एग्रीकल्चर के जरिए किसान अपनी फसल बेच रहे हैं। बता दें कि डिजिटल इंडिया अभियान को 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने लाॅन्च किया था। यह डिजिटल इंडिया कार्यक्रम भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसमें भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि है।

National News inextlive from India News Desk