कॉलेज गेट से जबरिया बाइक पर बैठा कर ले जा रहे थे युवक, बाइक से कूद कर थाने पहुंचा छात्र

PRAYAGRAJ: जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज गेट से बाइक सवारों ने शनिवार दोपहर एमबीबीएस के छात्र शशि शेखर का अपहरण करने की कोशिश की. छात्र अपहरणकर्ताओं की बाइक से कूदकर थाने जा पहुंचा. यह वाकया देख आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों को आते देख बाइक सवार फरार हो गए. मामले में पुलिस मोबाइल को लेकर युवकों के बीच आपसी विवाद बता रही है

मोबाइल को लेकर था विवाद

गोरखपुर निवासी शशि शेखर पुत्र कन्हैया लाल यहां मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है. बताते हैं कि करीब 20 दिन पहले उसने ओएलएक्स पर एक सेकंड हैंड मोबाइल खरीदा था. कुछ दिन पूर्व मोबाइल समझ में नहीं आया तो छात्र ने ओएलएक्स के जरिए ही मोबाइल पांच हजार रुपए में बेच दिया. पुलिस खरीदार व छात्र के बीच मोबाइल का रेट फिक्स हुआ और वे मोबाइल खरीदकर चले गए. बाद में खरीदारी करने वाला शख्स मोबाइल को खराब बताते हुए पैसे वापसकर मोबाइल लेने का छात्र पर दबाव बनाने लगा. जब छात्र ने उनकी बात नहीं मानी तो वे शनिवार दोपहर कुछ युवकों के साथ बाइक से कॉलेज गेट पर पहुंचे. गेट पर छात्र को देखते ही वे बाइक पर बैठा लिए और सिविल लाइंस की तरफ जाने लगे. रास्ते में उनकी बाइक से कूद कर छात्र थाने आ पहुंचा. जार्जटाउन थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि छात्र ने चौकी पर तहरीर दी है. अपहरण जैसी कोई बात नहीं है. दोनों के बीच मोबाइल को लेकर आपसी विवाद है. बाइक सवारों की तलाश की जा रही है.