ओडिशा के दो सरकारी हॉस्टल में रह रहीं दो स्कूली बच्चियों ने सिर्फ 14 दिन के गैप में बच्चों को जन्म दिया है. इसमें से एक बच्ची छठी क्लास की स्टूडेंट है और उसकी उम्र सिर्फ 12 साल है और दूसरी 10वीं क्लास की स्टूडेंट है. इन हॉस्टल्स में क्लास फर्स्ट से लेकर एर्थ तक के करीब 300 बच्चे रहते हैं, जिसमें से 150 यानि आधी लड़कियां हैं.

ओडिशा के कोरापुट डिस्ट्रिक्ट के उमुरी आश्रम स्कूल में छठी क्लास में पढ़ने वाली एक स्टूटडेंट ने इस 4 फरवरी को एक बेटे को जन्म दिया. इससे ठीक 12 दिन पहले 24 जनवरी को कंधमाल के सरकारी स्कूल में पढ रही 10वीं की एक स्टूडेंट ने एक लड़के को जन्म दिया था. यह स्कूल हॉस्टल स्टेट गवरन्मेंट की ओर से शिडूल कास्ट और शिडूल ट्राइप्स के स्टूडेंट्स के लिए चलाए जाते है. सबसे शर्मिंदगी बात ये है कि इस पूरे मामले को स्कूल अथॉरिटीज और मैनेजमेंट की तरफ से दबाने की कोशिश की गयी. इसी के चलते इन बच्चियों को बेसिक मेडिकल फेसेलिटीज भी अवेलेबल नहीं कराई गयीं.

संडे को मामला सामने आने पर पुलिस ने उमुरी आश्रम स्कूल के हेडमास्टर कैलाश चंद्र ब्रह्मा और हॉस्टल के सुपरिंटेंडेंट सबिता गारू को अरेस्ट कर लिया. जल्दी ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोरापुट के डीएम के अकॉर्डिंग सेटेरडे ईवनिंग को उन्हें इस बारे में इन्फारर्मेशन मिली. इसके बाद फौरन ही एक्शन लिया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. डीएम ने केस के इन्वे्स्टिगेशन के ऑर्डर दे दिए हैं. स्कूल हेड मास्टर से बात करने पर पता चला है कि उन्हें इस बारे में सिक्स्थ स्टैडर्ड में पढ़ने वाली बच्ची  की रिटन कंप्लेन के बाद जानकारी मिली. बच्ची ने उन्हें बताया कि बच्चे का फादर उस बच्ची कही कोई रिलेटिव है.  बच्ची के फादर डेली वेजेज पर काम करने वाले लेबर हैं और वो लास्ट ईयर ही स्कूल में आई है. अथॉरिटीज का कहना है कि बच्ची 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक लीव पर अपने घर गई थी, लेकिन उस दौरान उसकी प्रेग्नेंसी के कोई सिमटम्पस नहीं दिखाई दिये थे.

वहीं कंधमाल में 10थ में पढ़नेवाली स्टूडेंट के केस में सेटरडे को पुलिस ने सुकंत प्रधान नाम के शख्स को अरेस्ट किया. इस पर ही मई 2014 में बच्ची को रेप करने और उसे प्रेग्नेंट करने का आरोप है. इस मामले में दो कॉन्ट्रैक्ट टीचर और स्कूल स्टूडेंट की हेल्थ केयर के लिए अप्वाइंट की गयी नर्स को टर्मिनेट कर दिया गया है जबकि हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk