बदल गया मौसम

अचानक से वातावरण में हुई सर्दी ने लाइफ में ब्रेक लगा दिया है। ठिठुरन भरी सर्दी ने संडे को लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया। सुबह और शाम से कोहरे ने ठंडक का एहसास करवाया। संडे सुबह नौ बजे तक सिटी में कोहरा छाया रहा। देर से निकले सूरज ने आगराइट्स को थोड़ी राहत दी तो दी मगर, शाम साढ़े चार बजे से ही सूरज गायब हो गया और फिर से वातावरण में गलन का एहसास बढ़ा। मेक्सिमम टेम्प्रेचर 21.3 और मिनिमम टेम्प्रेचर चार डिग्री सेल्सियस रहा। संडे को कोहरे और सर्द हवाओं ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया। दोपहर 12 बजे के बाद हल्की निकली धूप ने लोगों को थोड़ी सी राहत दी। मगर हवा चलने से गलन की स्थिति पैदा हो गई।

पड़ेगा कोहरा

वेदर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, गलन भरी सर्दी का दौर शुरू हो गया है। आने वाले दो दिनों में कोहरा बढ़ेगा और टेम्प्रेचर कम होने की संभावना है। जम्मू और शिमला में भारी बर्फबारी के चलते यूपी में ठंडक अचानक से बढ़ी है। आने वाले दिनों में मिनिमम टेम्प्रेचर में और भी गिरावट आने की संभावना है। वहीं रात में ही कोहरा छा सकता है।

बॉक्स

दिल के रोगी होशियार रहें

सीनियर फिजीशियन डॉ। अरुण चतुर्वेदी की मानें तो ठंड और गलन बढऩे से दिल के रोगियों को ज्यादा संभलकर रहना होगा। इस मौसम में इंफेक्शन के ज्यादा चांसेज होने से उनको हार्ट अटैक हो सकता है। हो सके तो मॉर्निंग में देर से उठें और शाम को जल्दी बिस्तर पर चले जाएं। बॉडी को पूरी तरह से ऊनी कपड़ों से ढंककर रखें। इसके अलावा शुगर और बीपी के पेशेंट्स को भी होशियार रहना होगा।

जोड