-वीक एंड के दिन रविवार को बड़ी संख्या में आए टूरिस्ट

- दो दिन छुट्टी मिलने से आगरा में आया टूरिस्ट का खासा हुजूम

आगरा। ताज नगरी में वीक एंड का मजा लेने के लिए टूरिस्ट खासे क्रेजी रहते हैं। यही वजह है कि रविवार को ताजमहल देखने के लिए 41 हजार से भी अधिक टूरिस्ट आए। बड़ी संख्या में टूरिस्ट के ताज दर्शन के लिए पहुंचने से ताजगंज एरिया में हर तरफ टूरिस्ट ही टूरिस्ट घूमते नजर आ रहे थे।

41 हजार पार टूरिस्ट

फेस्टिव सीजन के दौरान शनिवार और रविवार पड़ने से टूरिस्ट ने डेस्टिनेशन के रूप में आगरा को चुना। रविवार को टूरिस्ट की संख्या चालीस हजार पार कर गई। ताज के टिकट सेल विंडों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह से लेकर शाम तक 41 हजार से भी अधिक टूरिस्ट ने ताजमहल का दीदार किया।

अच्छी लगने लगी सुबह की गुनगुनी धूप

उधर, बदलते मौसम ने कीठम के जंगल का भी सीन बदल कर रख दिया है। सर्दी की दस्तक का असर यहां साफ दिखाई देने लगा है। सूर सरोवर पक्षी विहार में स्थित भालू सेंटर के अंदर रहने वाले स्लॉथ भालू सुबह-सुबह की गुनगुनी धूप का मजा लेने के लिए इधर-उधर लेटे हुए दिखाई देने लगे हैं।