धूमनगंज स्थिति ग्राउंड पर हुआ दीक्षांत परेड का आयोजन

PRAYAGRAJ: 'भारतीय संविधान के अनुसार अपना कर्तव्य पूरी लगन निष्ठा और ईमानदारी के साथ के साथ निभाएंगे.' इस शपथ के साथ चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में पीएसी के 261 आरक्षी मित्र पुलिस में शामिल हो गए। गुरुवार को धूमनगंज स्थित ग्राउंड पर दीक्षांत परेड का आयोजन कर शपथ दिलाई गई। विभिन्न रंगों से सजी आरक्षियों की टोलियां निर्धारित समय से ही परेड ग्राउंड में पहुंच गई। शपथ से पूर्व कदम मिलाते हुए शानदार परेड की प्रस्तुति दी। वहां मौजूद लोगों ने इस शानदार परेड का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। 24 दिसंबर 2019 से प्रचलित आरटीसी, जिसमें आरक्षी पीएसी के 261 प्रशिक्षु आधारभूत ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे थे।

चीफ गेस्ट ने ली सलामी

दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि बीआर मीना, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन ने सर्वप्रथम परेड की सलामी ली और पास आउट हुए 261 आरक्षियों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सेनानायक सुधा सिंह द्वारा ट्रेनिंग के संक्षिप्त विवरण से मुख्य अतिथि व उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। उसके बाद चीफ गेस्ट द्वारा प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वचन प्रदान किया गया। दीक्षांत परेड में देवेश कुमार शर्मा उप-सेनानायक, बीएल यादव सहायक सेनानायक, शिविरपाल मनोज कुमार व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।