-एसएन वर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल डिबेट प्रतियोगिता का आगाज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीएवी इंटर कालेज में गुरुवार से तीन दिवसीय एसएन वर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल डिबेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस मौके पर प्रतियोगिता की शुरुआत चीफ गेस्ट एमएलसी डॉ। यज्ञदत्त शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। डिबेट प्रतियोगिता के मुख्य विषय आतंकवाद व नक्सलवाद की समस्या का समाधान मानवाधिकारों के द्वारा किया जा सकता है.को रखा गया था। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मैनेजर हनुमान प्रसाद उपाध्याय ने की। विशिष्टि अतिथि के रूप में यूपी बोर्ड के अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय एसपी द्विवेदी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएवी के प्रिंसिपल डॉ। त्रिभुवन प्रसाद पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जबकि संचालन डॉ। मदन गोपाल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ। अनूप कुमार श्रीवास्तव ने एसएन वर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता में 20 स्कूलों ने किया प्रतिभाग

डिबेट प्रतियोगिता के दौरान सिटी के कुल 20 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सीएवी इंटर कालेज के स्टूडेंट्स ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। डिबेट प्रतियोगिता के पहले दिन निर्णायक मंडल में डॉ। सुषमा त्रिपाठी, ज्योत्सना सिंह, एसएन पाण्डेय रहे। प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए अबुबकर खान ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र और मोमेंटो के साथ ही 2500, 2100 और 1500 रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। आखिर में वाइस प्रिंसिपल केके प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर आशुतोष चन्द्र त्रिपाठी, रवि शंकर, ब्रजेन्द्र नाथ राय, दिनेश कुमार, शरद राय, अनामिका मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।