-यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया तेज करने की कवायद

PRAYAGRAJ: कोरोना संकट के बीच यूपी बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया तेज करने के लिए शासन की ओर से कवायद शुरू हो गई है। ग्रीन जोन के बाद अब ऑरेंज जोन में शामिल जिलों में भी मूल्यांकन के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला की तरफ से इस बाबत निर्देश जारी हुआ। इसके मुताबिक ऑरेंज जोन में यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 12 मई से शुरू होगा। सभी डीएम व डीआईओएस को भी निर्देश जारी किए गए है।

पालन में न हो कोताही

-ऑरेंज जोन के हॉटस्पॉट एरिया में मूल्यांकन केन्द्र नहीं बनाया जाएगा।

-उस एरिया में रहने वाले टीचर्स को भी मूल्यांकन में शामिल नहीं किए जाने के लिए भी निर्देश दिया गया है।

-मूल्यांकन केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही सभी दूसरी सावधानियां भी उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

-साथ ही सभी मूल्यांकन केन्द्रों के सेनेटाइजेशन के लिए भी भी निर्देश दिए गए हैं।

ऑरेंज जोन के 36 जिले शामिल

12 मई से शुरु हो रही मूल्यांकन प्रक्रिया में ऑरेंज जोन के तहत 36 जिले शामिल है। इसमें गाजियाबाद, हापुड़, बस्ती, बागपत, बदायू, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई और कौशांबी जिले शामिल हैं।