- रोड रेज के विवाद में हुआ था उनके बीच बवाल

-कालेज मैनेजमेंट ने घटना की जानकारी से जताई अनभिज्ञता

NAINI (9 Dec JNN): सैम हिग्गिनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शियाटस) नैनी में मंगलवार को रोड रेज को लेकर सीनियर और जूनियर आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि वे आपस में मारपीट करने लगे। सीनियर जूनियर पर भारी पड़े और उनकी पिटाई कर दी। इस घटना में एक छात्र का हाथ टूट गया। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

लूकरगंज का रहने वाला पंकज (क्9) ने सैम हिग्गिनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में स्टडी करता है। मंगलवार को वह पहले सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए कालेज पहुंचा था। एग्जाम देने के बाद जैसे ही अपनी बाइक लेकर विभाग से निकला वैसे ही सामने से तेज रफ्तार में बीकाम तृतीय वर्ष का एक छात्र ने पंकज की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिर गया। पंकज ने इसका विरोध किया तो वह आग बबूला हो गया और उसे गालियां देने लगा। पंकज ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो सीनियर छात्र ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। सीनियर छात्र ने एक बड़े पत्थर को सीधे उसके सीने पर फेंक दिया, लेकिन पंकज ने हाथ सामने कर उसे सीने पर लगने से बचा लिया। हालांकि इसमें पंकज का हाथ टूट गया। घटना से आक्रोशित जूनियर छात्र एग्रीकल्चर पुलिस चौकी पहुंच गए और आरोपी सीनियर छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे। लेकिन पुलिस ने मामला दबाते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत करा दिया।